in

Sirsa News: जेसीबी से हटाया अतिक्रमण, कार्रवाई देख दुकानदार खुद हटाने लगे कब्जे Latest Haryana News

Sirsa News: जेसीबी से हटाया अतिक्रमण, कार्रवाई देख दुकानदार खुद हटाने लगे कब्जे Latest Haryana News

[ad_1]

डबवाली। नगर परिषद की ओर से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान को सख्ती से लागू किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को बठिंडा रोड पर जेसीबी मशीन के माध्यम से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। प्रशासन की इस कार्रवाई को देखते हुए अब बठिंडा रोड के दुकानदारों ने स्वयं आगे बढ़कर अपने-अपने प्रतिष्ठानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया।

सुबह नगरपरिषद की टीम जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची और सड़क किनारे बने अवैध चबूतरे, शेड, तख्त और अन्य अस्थायी निर्माण हटाए गए। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सार्वजनिक मार्ग और फुटपाथ पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार बताया कि उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि नियमानुसार जहां-जहां और जिस-जिस क्षेत्र में अतिक्रमण पाया जाएगा, वहां कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने का यह अभियान किसी एक स्थान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे शहर में चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा।

नगर परिषद ने दुकानदारों को जारी किया था नोटिस

इसके अलावा कार्यकारी अधिकारी की ओर से सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर अपील की गई थी कि वे स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटाकर नगर परिषद का सहयोग करें, ताकि किसी प्रकार की सख्त कार्रवाई से बचा जा सके। प्रशासन की इस अपील का असर अब साफ दिखाई दे रहा है, क्योंकि कई दुकानदार बिना किसी दबाव के खुद ही अतिक्रमण हटाते नजर आए।

लोगों ने किया नप के अभियान का स्वागत

नगर परिषद अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण हटने से सड़क चौड़ी होगी, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू होगी और आम नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी इस अभियान का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि आगे भी इसी तरह सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।

[ad_2]
Sirsa News: जेसीबी से हटाया अतिक्रमण, कार्रवाई देख दुकानदार खुद हटाने लगे कब्जे

Japan reaffirms no-nukes pledge after senior official suggests acquiring weapons Today World News

Japan reaffirms no-nukes pledge after senior official suggests acquiring weapons Today World News

अपने जीवन में मर्यादा का धारण करना आवश्यक : विश्वेश्वरानंद  Latest Haryana News

अपने जीवन में मर्यादा का धारण करना आवश्यक : विश्वेश्वरानंद Latest Haryana News