{“_id”:”677580fadc7ff71a4e00bc8d”,”slug”:”jbt-colony-residents-have-been-yearning-for-drinking-water-for-15-years-are-ordering-tankers-to-survive-sirsa-news-c-128-1-svns1027-130857-2025-01-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: जेबीटी कॉलोनीवासी 15 साल से पेयजल के लिए तरस रहे, टैंकर मंगवा कर रहे गुजारा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
डिंग मंडी में जेबीटी कॉलोनी के लोग अपनी नाराजगी जताते हुए। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
डिंग मंडी। जेबीटी कॉलोनी में 15 सालों से लोग पेयजल सुविधा का इंतजार कर रहे हैं। 100 से ज्यादा घरों के लोगों को पानी का टेंडर मंगवाकर गुजारा करना पड़ता है। कॉलोनी के लोग सरपंच से लेकर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
जेबीटी काॅलोनी के लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले पानी की लाइन जरूर बिछाई गई थी, लेकिन आज तक पीने का पानी नहीं आया है। इस कारण लोगों को घरों में पानी स्टोरेज के लिए टैंक बनवाने पड़ रहे हैं। इनमें टैंकर के माध्यम से पानी स्टोर करते हैं। जिस पर करीब दो हजार रुपये प्रतिमाह खर्च कर हो रहे हैं। गांव के वाटर वर्क्स में ही पानी बहुत कम है। पानी जब तक पूरा नहीं होगा, कैसे पानी की सप्लाई हमें मिल पाएगी। प्रशासन से मांग है कि पानी की कमी को दूर कर उनको आपूर्ति करवाई जाए।
::::::::::::::::::::::
जब से यह कॉलोनी बसी है, तब से पानी की समस्या बनी हुई है। कई बार अधिकारियों को लिखकर पेयजल सप्लाई की मांग कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। – इंद्राज निवासी जेबीटी काॅलोनी।
:::::::::::::::::::::::::::::
कॉलोनी के सभी घरों में टैंकर से पानी आता है। यहां ज्यादातर गरीब परिवार हैं, जो पानी मंगवाने के खर्च को वहन नहीं कर सकते। फिर भी मजबूरी में पानी का टैंकर मंगवाना पड़ता है। – संजय मावर निवासी जेबीटी काॅलोनी।
::::::::::::::::::::::::::::::::
कॉलोनी की केवल दो गलियों में पानी आता है। इनके अलावा 100 घर ऐसे हैं, जिनमें पानी नहीं पहुंच रहा है। इससे जीवनयापन भी मुश्किल हो रहा है। – हनुमान निवासी जेबीटी काॅलोनी।
::::::::::::::::::::::::::::::::
हम केवल चुनाव के समय वोट लेने के समय याद आते हैं। इसके बाद हमारी कोई सुध नहीं ले रहा है। मोहल्ले की महिलाएं पशुओं के लिए भी पानी नलकूप से लेकर आती हैं। -रोशनी, जेबीटी काॅलोनी।
::::::::::::::::::::::::::::::::
वर्जन
जेबीटी कॉलोनी के लिए स्पेशल बूस्टिंग बना दिया गया है। इसे जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद हर घर में पानी पहुंचने लगेगा। गांव के वाटर वर्क्स से लेकर नहर तक मुख्य पाइप लाइन भी बिछाई जानी है। इसका काम 15 दिन बाद शुरू कर दिया जाएगा। एक महीने में काम पूरा होने की उम्मीद है। -देव कर्ण, जेई, डिंग मंडी।
[ad_2]
Sirsa News: जेबीटी कॉलोनीवासी 15 साल से पेयजल के लिए तरस रहे, टैंकर मंगवा कर रहे गुजारा