{“_id”:”67a79c5b927babd5a00abd5c”,”slug”:”773-candidates-of-9th-and-245-candidates-of-11th-appeared-for-admission-in-jnv-sirsa-news-c-128-1-sir1002-132905-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: जेएनवी में प्रवेश के लिए 9वीं के 773, 11वीं के 245 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां में कक्षा 9वीं व 11वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा देते हुए विद्
ओढां। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां में कक्षा 9वीं व 11वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा शनिवार को आयोजित हुई। इस परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए। इस दौरान 11वीं कक्षा के 245 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 773 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी।
Trending Videos
जिले के राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए कक्षा 11वीं में 364 विद्यार्थियों ने आवेदन किया। जिनमें से 245 विद्यार्थी (67.31 प्रतिशत) परीक्षा में बैठे। वहीं कक्षा 9वीं में 1021 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। जिनमें से 773 विद्यार्थी (75.71 प्रतिशत) परीक्षा में बैठे।
परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। परीक्षा का समय कक्षा 11वीं हेतु 11 बजे से 1:30 बजे तक तथा कक्षा 9वीं हेतु 11:15 से 1:45 तक का रहा। परीक्षार्थी सुबह निर्धारित समय से पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। कक्षा 11वीं की परीक्षा हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जहां कुल 364 में से 245 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 119 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
कक्षा नौवीं के लिए जिला मुख्यालय में बनाए गए केंद्र : कक्षा 9वीं की परीक्षा हेतु सिरसा शहर में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए। इस दौरान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्कूल बेगू रोड, आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा डीएवी स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया। तीनों परीक्षा केंद्रों पर 773 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें राजकीय कन्या सीसे स्कूल में 373 में से 275 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 98 अनुपस्थित रहे। आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 264 में से 195 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 69 अनुपस्थित रहे। डीएवी स्कूल में 384 में से 303 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 81 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
[ad_2]
Sirsa News: जेएनवी में प्रवेश के लिए 9वीं के 773, 11वीं के 245 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा