[ad_1]
सिरसा। जिलेभर में बुधवार को सुपर-100 की स्तर-1 की परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके लिए जिलेभर के सातों खंडों में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए। इनमें 2,218 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 647 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। स्तर-1 की परीक्षा परिणाम 20 फरवरी को घोषित किया जाएगा।
सुपर-100 के नए बैच के लिए मेधावी विद्यार्थियों का चयन किया जाना है। इसके तहत चयनित विद्यार्थियों को विकल्प संस्थान की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसके तहत स्तर-1 की परीक्षा पांच फरवरी को आयोजित की गई। जिलेभर के सातों खंडों में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए। परीक्षा केंद्र में 400 से 1,000 विद्यार्थी बैठाने की क्षमता रखी गई।
प्रथम चरण की खंडस्तरीय परीक्षा में भाग लेने के लिए 8वीं और 10वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया है। नौवीं कक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पाने वाले 10वीं कक्षा के विद्यार्थी इसके लिए पात्र हैं। सुपर-100 के स्तर-1 की परीक्षा का परिणाम 20 फरवरी को आएगा। स्तर-2 की परीक्षा पांच अप्रैल को करवाई जाएगी। इसका परिणाम 30 अप्रैल को आएगा। इसके बाद पांच मई से सुपर-100 के तहत बैच शुरू हो जाएगा।
2018 में शुरू की गई थी योजना
सुपर-100 प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं के लिए मेधावी विद्यार्थियों को तैयारी करने और उनका पोषण करने के लिए शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से विकल्प संस्थान के सहयोग से शुरू किया गया। वर्ष 2018 में सुपर-100 योजना शुरू की गई थी। इसके तहत राजकीय विद्यालयों से चयनित विद्यार्थियों को नीट और आईआईटी जेईई के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाती है और विद्यार्थियों को रहने एवं खाने की निशुल्क सुविधा भी सरकार मुहैया करवाती है।
दो घंटे तक चली परीक्षा
5 फरवरी को सुपर-100 की परीक्षा दो घंटे तक चली। परीक्षा 11:30 बजे शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे समाप्त हुई। इस दौरान परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर बुलाया गया। परीक्षा के दौरान विद्यार्थी सुबह 10:30 बजे ही केंद्रों पर पहुंचने लगे क्योंकि देरी से पहुंचने वाले विद्यार्थियों को केंद्रों पर प्रवेश नहीं दिया गया। इस परीक्षा में कक्षा 10वीं के छात्रों से गणित आधारित 50 प्रश्न पूछे गए। इनका पूर्णांक 200 अंक था। गलत उत्तर देने पर ऋणात्मक मूल्यांकन भी होगा।
खंड, परीक्षा केंद्र, परीक्षार्थी संख्या, उपस्थिति, अनुपस्थिति
– बड़ागुढ़ा, पीएमश्री राजकीय सीसे स्कूल, 315, 259, 56
– डबवाली, राजकीय मॉडल संस्कृति सीसे सकूल, 475, 372, 103
– ऐलनाबाद, राजकीय मॉडल संस्कृति सीसे स्कूल, 265, 197, 68
– चोपटा, राजकीय मॉडल संस्कृति सीसे स्कूल, 280, 223, 57
– चोपटा, राजकीय गर्ल्स सीसे स्कूल नाथूसरी कलां, 280, 239, 41
– ओढ़ां, पीएमश्री राजकीय सीसे स्कूल ओढां, 295, 170, 125
– रानियां, राजकीय गर्ल्स सीसे स्कूल, 310, 227, 83
– सिरसा, मॉडल संस्कृति सीसे स्कूल अनाज मंडी, 675 531, 114
जिलेभर में बुधवार को सुपर-100 की स्तर-1 की परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें 2,218 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। स्तर-1 की परीक्षा के लिए जिलेभर में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए। सफलतापूर्वक परीक्षा का आयोजन हुआ। – डॉ. मुकेश कुमार, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, सिरसा।
[ad_2]
Sirsa News: जिले में 2,218 विद्यार्थियों ने सुपर-100 स्तर-1 की दी परीक्षा, परिणाम 20 को


