in

Sirsa News: जिले में मतदान के लिए बनाए 996 केंद्र, 4 हजार जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था Latest Haryana News

[ad_1]

996 centers made for voting in the district, 4 thousand soldiers will handle security arrangements

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शहर में फ्लैग मार्च निकालते पुलिस कर्मचारी। पुलिस प्रवक्ता 

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। जिले के पांच विधानसभा सीटों पर मतदान कल सुबह सात बजे से शुरू हो जाएगा। जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अर्धसैनिक बलों के जवानों सहित स्थानीय पुलिस को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्ट्रांग रूम की कमान आईटीबीपी जवानों के हाथ में होगी। मतदान के लिए जिला निर्वाचन आयोग की ओर से जिले में 996 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें दो पिंक बूथ हैं। इन पर सुरक्षा की कमान चार हजार जवान संभालेंगे।

वीरवार को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था जांचने के लिए पुलिस व अर्द्धसैनिक बल की जवानों ने मॉक ड्रिल करवाई गई। इसके अलावा गांवों व शहरों में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लोकसभा चुनाव में जिन बूथों पर विवाद हुए थे। उन बूथों पर जवानों की विशेष तैनाती की गई है।

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के आंबेडकर भवन और एपीजे अब्दुल कलाम में ईवीएम को रखा गया है। इन ईवीएम को शुक्रवार को पोलिंग पार्टियों को देकर रवाना किया जाएगा। मेज, कुर्सी व शामियाने लगाने का कार्य पूरा किया जा चुका है। किसी प्रकार से अव्यवस्था का माहौल न बने इसको लेकर कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है।

40 पेट्रोलिंग पार्टियां 24 घंटे करेंगी गश्त

एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि पुलिस जिला सिरसा में पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के करीब 2500 जवान सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐलनाबाद, रानियां तथा सिरसा विधानसभा क्षेत्र में 40 पेट्रोलिंग पार्टियां 24 घंटे गश्त पर रहेंगी। पंजाब व राजस्थान सीमा और जिले में 16 पुलिस नाके स्थापित किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 5 अक्तूबर सुबह पांच बजे बूथों पर पुलिस कर्मचारी तैनात हो जाएंगे। 6 बजे मॉक पोल तथा सात बजे मतदान प्रक्रिया आरंभ होगी, जोकि शाम 6 बजे तक चलेगी। छह बजे के बाद चुनाव परिसर में किसी के प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। छह बजे तक मतदान के लिए लाइन में लग चुके मतदाताओं का वोट डलवाया जाएगा।

डबवाली व कालांवाली हलके में 6 फ्लाइंग स्क्वायड टीम तैनात

पुलिस जिला डबवाली की एसपी दीप्ति गर्ग ने बताया कि डबवाली व कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में 400 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी बूथों पर पुलिस के 1200 व अर्धसैनिक बल की पांच कंपनी के जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार व डबवाली विधानसभा क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय किशोरी लाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा 40 पेट्रोलिंग पार्टी, 6 स्टैटिक्स सर्विस टीम (एसएसटी), 6 फ्लाइंग स्क्वायड टीम तैनात की गई है। सभी पेट्रोलिंग पार्टी वाकी टॉकी सेट व हथियारों से लैस होगी। सभी पुलिस अधिकारी क्षेत्र जोनल मजिस्ट्रेट से तालमेल बनाकर रखेंगे।

जिले में हलके वाइज मतदान केंद्र

कालांवाली : 187

डबवाली : 213

रानियां : 188

सिरसा : 216

ऐलनाबाद : 192

पिंक बूथ : दो

चुनाव प्रचार थमा, जिले में नहीं रूक सकता निर्वाचन क्षेत्र से बाहर का व्यक्ति

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद कोई भी प्रत्याशी और उनके सहयोगी किसी प्रकार का चुनाव प्रचार नहीं कर सकते। निर्वाचन क्षेत्र से बाहर का कोई भी व्यक्ति जिले में नहीं ठहर सकता। इसलिए प्रत्याशियों के समर्थन में बाहर से आए हुए लोग जिले से स्व॔यं ही तुरंत बाहर चले जाएं।

[ad_2]
Sirsa News: जिले में मतदान के लिए बनाए 996 केंद्र, 4 हजार जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था

Haryana: फतेहाबाद के 708 बूथों पर होगा मतदान, पोलिंग पार्टियां रवाना; 3430 पीओ, एपीओ व पोलिंग ऑफिसर नियुक्त Haryana Circle News

क्या किडनी के मरीजों की मौत किडनी फेल होने से नहीं हार्ट डिजीज से होती है? Health Updates