[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। जिले में पिछले 24 घंटे से नौ एमएम बारिश हुई है। वीरवार को भी दिन में रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही। इस कारण बुधवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में 1.5 डिग्री की गिरावट आई है। आईएमडी के अनुसार जिले में तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं। वहीं शहर की सड़कों पर पानी जमा होने से मच्छरों की संख्या भी बढ़ने लगी है। नगर परिषद की टीम ने फॉगिंग का काम शुरू कर दिया है।

वीरवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक मौसम ऐसे ही बने रहने की उम्मीद है। वीरवार को अधिकतम तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। वीरवार को अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान में 29 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। हालांकि बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, वीरवार को दिन में रूक-रूक कर हुई बारिश एक ओर जहां धान की फसल के लिए वरदान है, तो वहीं नरमे की फसल के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। बारिश से तापमान में आई गिरावट से नरमे की फसल अच्छा फल उठा रही है। आईएमडी वेबसाइट के अनुसार 31 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक जिले में बारिश के आसार रहेंगे।
वार्ड पांच और छह में करवाई फॉगिंग
नगर परिषद की ओर से बारिश के कारण पनपने वाले मच्छरों से होने वाली बीमारियों को गंभीरता से देखते हुए फॉगिंग कार्य तेजी से किया जा रहा है। फॉगिंग के रोस्टर अनुसार वीरवार को वार्ड नंबर 5 ओर 6 में फॉगिंग करवाई गई। फॉगिंग कार्य में तेजी लाने के लिए बड़ी और छोटी दोनों मशीनों से काम लिया जा रहा है। नगर परिषद के सीएसआई जयवीर सिंह ने बताया कि जब मशीन से फॉगिंग करने के लिए कर्मचारी आए तो अपने खिड़की दरवाजे खुले रखें, ताकि धुआं अंदर जा सके। धुआं घरों में जाएगा, तभी उसका असर देखने को मिलेगा।
डेंगू और मलेरिया के लिए अस्पतालों में 30 बेड आरक्षित किए
मच्छरों पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। डेंगू और मलेरिया रोगियों के उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में 30 बेड आरक्षित किए हैं। लोगों को डेंगू और मलेरिया से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के 55 दल शहर में सक्रिय हैं। टीमें अलग-अलग इलाकों में एंटी लारवा सर्वे व दवा का छिड़काव किया जा रहा है। विभाग की ओर से एक जनवरी 2024 से लेकर 31 जुलाई तक लारवा मिलने पर 730 लोगों को नोटिस दिए गए थे। इसे साथ ही डेंगू आशंकित 260 लोगों के सैंपल लिए गए थे।
[ad_2]
Sirsa News: जिले में नौ एमएम बारिश से गिरा 1.5 डिग्री तापमान, अगले तीन दिन भी आसार