in

Sirsa News: जिले के सातों खंडों में विज्ञान संगोष्ठी, 8वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा Latest Haryana News

Sirsa News: जिले के सातों खंडों में विज्ञान संगोष्ठी, 8वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा Latest Haryana News

[ad_1]

सिरसा। जिले के सातों खंडों में मंगलवार को जुलाई को खंड स्तर पर विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस वर्ष विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता का मुख्य विषय क्वांटम युग का आगाज : संभावनाएं और चुनौतियां रहा। राज्य स्तरीय साइंस सेमिनार प्रतियोगिता सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद गुरुग्राम में आयोजित होगी। वहीं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता विश्वेश्वरैया औद्योगिक एवं प्रौद्योगिकी संग्रहालय, बंगलूरू में 30 अक्तूबर को आयोजित होगी।

खंड स्तर पर इस प्रकार रहा परिणाम

खंड सिरसा

– सिदक संधा, द विज्डम स्कूल, सिरसा।

– युवान, सतलुज पब्लिक स्कूल, सिरसा ।

खंड रानियां

– ज्योतिका, विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बणी।

– स्नेहा, गुरु नानक इंटरनेशनल अकेडमी, अभोली।


खंड नाथूसरी चोपटा

– दिव्या, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ढुकड़ा।

– प्रेरणा, पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रूपावास।

खंड ओढां

– अनुराग, राजकीय माध्यमिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कालांवाली ।

– नीलम, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, ओढां।

खंड ऐलनाबाद

– संयम सरदाना, नचिकेतन पब्लिक स्कूल, ऐलनाबाद।

– नैना देवी, समसारा पब्लिक स्कूल, शेखूखेड़ा।

खंड बड़ागुढ़ा

– साहिबा, आदर्श सीनियर सेकंडरी स्कूल, खाईशेरगढ़।

– जसमीत कौर रा.मा.स.व.मा.वि. बप्पां व परमीत कौर आरोही मॉडल व.मा.वि. झिड़ी।

खंड डबवाली

– तानिया, न्यू प्रगति सीनियर सेकंडरी स्कूल, डबवाली।

– देशांत वर्मा, रा.मा.स.व.मा.वि. डबवाली।

प्रतियोगिता के लिए ये होंगे नियम

– प्रतियोगिता में कक्षा 8 से 10वीं तक पढ़ने वाले सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।

– सेमिनार शुरू होने से पहले सभी प्रतिभागियों के लिए एक लिखित परीक्षा होगी।

– प्रतिभागियों को दिए गए विषय पर 5-6 मिनट की अवधि के लिए अपनी प्रस्तुति देनी होगी- इसके बाद उसी विषय पर निर्णायक मंडल के सदस्यों की ओर से प्रत्येक प्रतिभागी से तीन प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रतिभागी को दो मिनट के भीतर उनमें से किन्हीं दो का उत्तर देना होगा ।

– प्रतिभागियों की ओर से प्रस्तुति के दौरान पोस्टर, चार्ट या कंप्यूटर आधारित स्टेटिक स्लाइड इस्तेमाल की जा सकती है। बशर्ते इनकी संख्या 5 से अधिक न हो l

– प्रतिभागियों की ओर से प्रस्तुति के दौरान 3डी मॉडल, एनीमेशन, पॉपअप रोल ओवर, वीडियो के इस्तेमाल की अनुमति नहीं होगी।

साइंस सेमिनार प्रतियोगिता के निर्णय का मानदंड (100 अंक)

– प्रस्तुति में वैज्ञानिक सामग्री – 40 अंक

– भाषण में प्रवाह – 25 अंक

– दृश्यों के उपयोग में नवीनता – 15 अंक

– प्रश्नों का उत्तर देने की क्षमता –

क)

20 प्रश्नों का एक लिखित योग्यता परीक्षण (अधिकतम 20 मिनट) – 10 अंक

ख)

प्रेजेंटेशन के बाद प्रशन-उत्तर सत्र में प्रश्नों के उत्तर (3 में से 2 प्रश्न) – 10 अंक


विज्ञान संगोष्ठी स्कूली विद्यार्थियों को एक मौका देती है कि वे जिज्ञासा और खोज की भावना से विज्ञान की दुनिया में नए आयाम स्थापित कर सकेंl सात अगस्त को जिलास्तरीय साइंस सेमिनार प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर में आयोजित होगी। – डॉ. मुकेश कुमार, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, सिरसा।

[ad_2]
Sirsa News: जिले के सातों खंडों में विज्ञान संगोष्ठी, 8वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

Gurugram News: सूट सेल करने का विज्ञापन देकर
की 3.44 लाख रुपये की ठगी  Latest Haryana News

Gurugram News: सूट सेल करने का विज्ञापन देकर की 3.44 लाख रुपये की ठगी Latest Haryana News

Sirsa News: एनईपी पर आधारित नवनिर्मित छठी कक्षा की पुस्तकों के बारे शिक्षकों को दी जानकारी Latest Haryana News

Sirsa News: एनईपी पर आधारित नवनिर्मित छठी कक्षा की पुस्तकों के बारे शिक्षकों को दी जानकारी Latest Haryana News