{“_id”:”67991d3ed262dfbc6a0469b9″,”slug”:”district-bar-association-head-aditya-rathore-inaugurated-the-clerk-room-sirsa-news-c-128-1-sir1002-132236-2025-01-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: जिला बार एसोसिएशन प्रधान आदित्य राठौर ने किया क्लर्क रूम का किया उद्घाटन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उद्घाटन समारोह पर पत्रकारों को संबोधित करते प्रधान आदित्य राठौर व अन्य। स्रोत : एसोसिएशन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान आदित्य राठौर ने मंगलवार को कोर्ट परिसर में क्लर्क रूम का उद्घाटन किया।
प्रधान आदित्य राठौर ने कहा कि जिस प्रकार से एडवोकेट के लिए जिला कोर्ट में लंच व रेस्ट के लिए रूम की व्यवस्था की गई है, ठीक उसी प्रकार लंबे समय से क्लर्क एसोसिएशन की ओर से भी अलग से रूम की मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि कोर्ट में 250 से 300 क्लर्क कार्य करते हैं। एडवोकेट का अधिकतर कार्य क्लर्क ही करते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कुछ बार एसोसिएशन होगी, जहां क्लर्कों को लंच व रेस्ट रूम उपलब्ध करवाया गया है। उनमें अब सिरसा जिला बार एसोसिएशन का नाम भी शामिल हो गया है।
क्लर्क एसोसिएशन के प्रधान परमिंद्र सिंह पांडे ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन की युवा टीम प्रधान आदित्य राठौर के नेतृत्व में लगातार बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जो काम पिछले 30 सालों से कोई प्रधान नहीं कर पाया, वो आज इस युवा टीम ने कर दिखाया है। इस मौके पर उनके साथ उपप्रधान लक्की दुग्गल, सचिव जसविंद्र सिधु, सहायक सचिव राखी मौर्य भी उपस्थित रहे।
[ad_2]
Sirsa News: जिला बार एसोसिएशन प्रधान आदित्य राठौर ने किया क्लर्क रूम का किया उद्घाटन