{“_id”:”6787f540d110926ade084355″,”slug”:”the-team-of-nejia-kheda-won-the-district-level-kabaddi-competition-sirsa-news-c-128-1-sir1002-131586-2025-01-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में नेजिया खेड़ा की टीम ने मारी बाजी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव नाथूसरी कलां स्थित प्राथमिक स्कूल में आयोजित खेल प्रतियोगिता के दौरान मौजूद खिलाड़ी व अन्
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
चोपटा। गांव नाथूसरी कलां के प्राथमिक स्कूल में शहीद भगत सिंह युवा क्लब की तरफ से आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। 55 किलोग्राम भार वर्ग में नेजिया खेड़ा की टीम प्रथम स्थान पर रही। विजेता खिलाड़ियों को सरपंच प्रतिनिधि जगतपाल कासनियां व आयुष कड़वासरा ने किया सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में बिज्जू वाली की टीम द्वितीय स्थान पर और रिसालिया खेड़ा व नाथूसरी कलां की टीम तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर का खिताब मुकेश नेजिया खेड़ा व बेस्ट डिफेंडर का खिताब विकास बिज्जू वाली को दिया गया।
सरपंच प्रतिनिधि जगतपाल कासनियां व आयुष कड़वासरा ने कहा कि प्रतियोगिता में हार जीत कोई मायने नहीं रखती। प्रतियोगिता में भाग लेना ही खिलाड़ी की पहली जीत होती है। उन्होंने कहा कि युवा खेलों की तरफ ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें।
इस अवसर पर खिराज कस्वां, प्रवेश श्योराण, वेदपाल कासनियां, प्रहलाद कासनियां, पवन गहलोत, सतवीर सहारण, जगदीश, कमेटी सदस्य भरत सिंह व अन्य मौजूद रहे।
#
[ad_2]
Sirsa News: जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में नेजिया खेड़ा की टीम ने मारी बाजी