सिरसा। जर्मनी भेजने के नाम पर 29.73 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक की पहचान प्रवीण कुमार गांव पीर खेड़ा के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस चार दिन पहले एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है।
Trending Videos
एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि दड़बा कलां निवासी पवन कुमार की शिकायत पर नाथूसरी चोपटा थाने में ठगी का अभियोग दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने पीड़ित को जर्मनी के बजाय आर्मेनिया और दुबई भेज कर ठगी की थी। एसपी ने बताया कि आरोपी प्रवीण को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। एसपी ने आमजन से स्टडी और वर्क वीजा का पत्राचार करते समय सरकार से मान्यता प्राप्त इमीग्रेशन सेंटर संचालकों से ही संपर्क करने और पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी है।
[ad_2]
Sirsa News: जर्मनी भेजने के नाम पर 29.73 लाख ठगने का दूसरा आरोपी काबू