[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Thu, 22 Aug 2024 11:51 PM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। कंगनपुर रोड पर जनस्वास्थ्य विभाग के डिस्पोजल प्लांट पर कार्य करते समय हुए हादसे में वीरवार शाम को एक कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। मृतक की पहचान 46 वर्षीय सुभाष के रूप में हुई है। मृतक डिस्पोजल प्लांट पर सीवरमैन के पद पर कार्यरत था।
जानकारी के अनुसार,
बारिश आने पर सीवरेज के डिस्पोजल की सफाई का कर चल रहा था। इस दौरान मशीन चलाने के लिए जैसे ही कर्मचारी ने जनरेटर चलाया तो अचानक उसका साफा जनरेटर के पंखे में आ गया और उसका दम घुट गया। इस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौजूद अन्य कर्मचारियों ने हादसे की सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शव को जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही विभाग के एसडीओ रूपराम नागल व कीर्तिनगर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी हैं।
[ad_2]
Sirsa News: जनरेटर में साफा आने से जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की मौत