{“_id”:”681a3c3c33aba64772050eac”,”slug”:”23-complaints-came-in-janta-darbar-four-were-resolved-on-the-spot-one-week-ultimatum-for-the-rest-sirsa-news-c-128-1-svns1027-137443-2025-05-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: जनता दरबार में आईं 23 शिकायतें, चार का मौके पर समाधान, बाकी के लिए एक हफ्ते का अल्टीमेटम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Tue, 06 May 2025 10:13 PM IST
बिजली निगम के जतना दरबार में शिकायत लेकर पहुंचे लोग। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) की ओर से मंगलवार को सिरसा कार्यालय में जनता दरबार लगाया गया। इसमें 23 शिकायतें सामने आईं, जिनमें से चार का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। बाकी मामलों में जांच कर एक सप्ताह के भीतर समाधान करने को कहा गया है।
शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला। इस दौरान शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से उपभोक्ता पहुंचे। उपभोक्ताओं ने सबसे ज्यादा शिकायतें बिजली बिल अधिक आने और घरों के पास लटकती बिजली की तारों को लेकर कीं। शिविर में अधीक्षण अभियंता (एसई) राजेंद्र कुमार सभ्रवाल ने उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान बिजली निगम के एक्सईएन, एसडीओ, जेई सहित क्लर्क स्टाफ भी मौके पर उपस्थित रहा।
::::::::::::::::::::::::
ये रखीं मांगें
घंटाघर चौक से सूरतगढ़िया बाजार तक जर्जर तारों को बदला जाए।
प्राथमिक स्कूल नंबर-1 के पास से गुजर रही 11 केवी लाइन को हटाकर एक्सएलपी केबल डाली जाए।
पुराने व कम क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर बदले जाएं।
टूटे हुए मीटर बॉक्स को बदला जाए।
[ad_2]
Sirsa News: जनता दरबार में आईं 23 शिकायतें, चार का मौके पर समाधान, बाकी के लिए एक हफ्ते का अल्टीमेटम