in

Sirsa News: छात्राओं को सिखाया मोबाइल एप का सदुपयोग करना Latest Haryana News

Sirsa News: छात्राओं को सिखाया मोबाइल एप का सदुपयोग करना Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा

Updated Wed, 04 Sep 2024 05:21 AM IST


सिरसा के बस स्टैंड पर छात्रों को जागरूक करतीं महिला पुलिस कर्मी।

Trending Videos



सिरसा। महिला थाने की दुर्गा शक्ति पुलिस टीम ने मंगलवार को बस स्टैंड और नेशनल काॅलेज में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं वाले को आपातकालीन मोबाइल ऐप नंबर 112 इंडिया को डाउनलोड करना सिखाया।

Trending Videos

महिला थाने से आईं वीरपाल कौर ने छात्राओं को इस ऐप की खासियत बताई। उन्होंने कहा कि इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए उपयोगकर्ता अपने फोन नंबर के साथ खुद को स्वयंसेवक के तौर पर पंजीकृत करवाएं। इसके लिए फोन पर मंगाया गया ओटीपी दर्ज करने पर यह ऐप उपयोगकर्ता का नाम, उम्र और मौजूदगी स्थल की जानकारी मांगता है।

आपातकालीन स्थिति में जरूरत पड़ने पर फोन छूते ही यह एप सक्रिय हो जाता है। यह ऐप बैकअप नंबर महिला पुलिस थाना 1091 पर स्वत: कॉल फॉरवर्ड कर देता है। तभी से उपयोगकर्ता का मौजूदगी स्थल थाने के नंबर पर दिखाई देने लगता है और कॉल काटने पर कॉल करने वाले का स्थान ऐप में सुरक्षित हो जाता है। पुलिस पीड़ित के बताए स्थल पर यथाशीघ्र पहुंच जाती है।

उन्होंने बताया कि किसी भी महिला के साथ जब कभी अप्रिय घटना की आशंका हो तो तुरंत आपातकालीन मोबाइल ऐप 112 इंडिया पर कॉल कर पुलिस की सहायता ले सकते हैं। उन्होंने छात्राओं को दुर्गा शक्ति ऐप, डायल 112 और महिला हेल्पलाइन 1091 के बारे में भी बताया।

[ad_2]
Sirsa News: छात्राओं को सिखाया मोबाइल एप का सदुपयोग करना

Charkhi Dadri News: ”बीरबल की खिचड़ी” बनी स्टेडियम निर्माण की गति  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: ”बीरबल की खिचड़ी” बनी स्टेडियम निर्माण की गति Latest Haryana News

Ambala News: कार्यकारी अभियंता के खिलाफ धरना Latest Haryana News

Ambala News: कार्यकारी अभियंता के खिलाफ धरना Latest Haryana News