{“_id”:”6767174bbf1317e7e90af0b4″,”slug”:”a-huge-crowd-gathered-for-the-last-journey-sirsa-news-c-128-1-shsr1015-130351-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: चौटाला साहब की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सिरसा में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को मुखाग्नि देते बेटे और पोते।
सिरसा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला शनिवार को पंच तत्व में विलीन हो गए। उनकी अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान से बड़ी संख्या में लोग व नेता अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। उनके अंत्येष्टि स्थल को गेंदा, गुलाब और गुलदाउदी के 12 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। चिता के लिए विशेष रूप से लाल चंदन की लकड़ियां मंगाई गईं। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंत्येष्टि स्थल तक ले जाते वक्त समर्थकों ने फूल बरसाए और ओपी चौटाला- अमर रहे के नारे लगाए। इस दौरान ओपी चौटाला के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया था। वहीं, इनेलो की पहचान हरी पगड़ी और चुनाव चिह्न चश्मा भी उन्हें पहनाया गया था। उनकी अर्थी को बेटों व पोतो ने कंधा दिया। हरियाणा पुलिस ने टुकड़ी ने ओमप्रकाश चौटाला को सलामी दी। इससे पहले ओमप्रकाश चौटाला के अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों की दिन-भर कतार लगी रही। दोपहर बाद के बाद भीड़ इतनी बढ़ गई कि धक्का-मुक्का की स्थिति बन गई। हर कोई अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन के उतावला हो रहा था। अंतिम दर्शन के दौरान हजारों आंखें छलक रहीं थीं तो कई लोग बिलख-बिलख कर रो रहे थे।
Trending Videos
भारतमाला हाईवे से लेकर तेजाखेड़ा तक लग गई लाइन
अपने नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की संख्या में लोग तेजाखेड़ा पहुंचे थे। ऐसे में तेजाखेड़ा फार्म हाउस से लेकर भारतमाला हाईवे के तीन किलोमीटर के रास्ते में लोगों की लाइनें देखने को मिली। कई कार्यकर्ता भी हरी पगड़ी पहने नजर आए। वहीं, पुलिस ने पहले सुरक्षा तौर पर मशीनें लगाई थी कि आने वाले लोगों की मशीन से जांच की जाए। 10 मिनट बाद ही उन्हें निर्देश दे दिया गया कि किसी भी तरह की जांच नहीं की जाए। इससे अंतिम दर्शन करने के लिए आने वालों को परेशानी होगी। अंतिम दर्शन के लिए पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी काफी संख्या में आईं। जिनकी आंखों में अपने नेता के प्रति आंसू देखने को मिले।
सांसद सैलजा ने चौटाला को बताया अनुशासित सिपाही
पिता के निधन पर उनके छोटे बेटे अभय चौटाला ने सोशल मीडिया पर लिखा- पिताजी का निधन सिर्फ हमारे परिवार की नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति की व्यक्तिगत क्षति है, जिनके लिए उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। उनका संघर्ष, उनके आदर्श और उनके विचार हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दादा ओपी चौटाला को लौहपुरुष बताया। वहीं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने ओपी चौटाला को अनुशासित सिपाही बताया। इसके अलाव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चौटाला साहब के निधन से प्रदेश की राजनीति को अपूर्णीय क्षति हुई है।
ओपी चौटाला की श्रद्धांजलि सभा 31 दिसंबर को
पूर्व सीएम ओपी चौटाला की रस्म पगड़ी और श्रद्धांजलि सभा 31 दिसंबर को सिरसा के चौटाला गांव स्थित चौधरी देवीलाल स्टेडियम में होगी। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा।
अभय चौटाला के आंखों में बहे आंसू
अभय चौटाला अपने पिता ओम प्रकाश चौटाला के बेहद करीब थे। उनके जाने का सबसे ज़्यादा गम उनकी आंखों में साफ तौर पर दिखाई दे रहा था। वह अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक पा रहे थे। अजय चौटाला के चेहरे पर पिता के जाने का दुख साफ दिखाई दे रहा था।
[ad_2]
Sirsa News: चौटाला साहब की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब