{“_id”:”67a25a75a571e2420e09c479″,”slug”:”thief-stole-cash-worth-rs-3-lakh-from-shop-incident-captured-in-cctv-sirsa-news-c-128-1-slko1008-132662-2025-02-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: चोर ने दुकान से चुराई 3 लाख की नकदी, वारदात सीसीटीवी में कैद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
घटनास्थल पर चोरी की वारदात के बारे में पूछताछ करता पुलिसकर्मी। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रानियां। पुलिस थाना रानियां से महज 150 मीटर दूर तहसील रोड स्थित चानन मल गोयल एंड सन्स से चोर ने तीन लाख रुपये चोरी कर ले गए। दुकान मालिक ने पुलिस को सूचित कर सारी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दुकान मालिक नितिन कुमार ने बताया कि वह आटा चक्की व खल बिनौला की दुकान करता है। मंगलवार सुबह घर से आते समय वह 3 लाख रुपये बैंक में जमा करवाने के दुकान पर लेकर आया था। नकदी को उसने दुकान के गल्ले में रख दिया। करीब 11 बजे बाइक सवार व्यक्ति उसकी दुकान पर आया और गल्ले से 3 लाख रुपये का थैले उठाकर चला जाता है। जिस समय यह वारदात हुई, उसे समय उसके पिता दुकान में मजदूरों के पास काम कर रहे थे। नितिन ने बताया कि जब उसने नकदी जमा करवाने के लिए गल्ले को संभाला तो सारे रुपये गायब मिले। इसके बाद उसने अपने पिता व मजदूरों से पूछताछ की। जब दुकान के सीसीटीवी चेक किए तो पूरी घटना का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
:::::::::::::::::::::
दुकान मालिक की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। दुकान में लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग जांची जा रही है। जल्द ही चोर की पहचान कर पकड़ लिया जाएगा। -दिनेश कुमार, थाना प्रभारी रानियां।
#
[ad_2]
Sirsa News: चोर ने दुकान से चुराई 3 लाख की नकदी, वारदात सीसीटीवी में कैद