in

Sirsa News: चिकित्सक बता युवक से 43,000 रुपये ठगे Latest Haryana News

Sirsa News: चिकित्सक बता युवक से 43,000 रुपये ठगे Latest Haryana News

[ad_1]

सिरसा। साइबर ठग ने खुद को चिकित्सक बताकर जिले के गांव सकता खेड़ा में रहने वाले एक युवक से 43,000 रुपये ठग लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ साइबर ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

गांव सकताखेड़ा निवासी सतनाम सिंह के मोबाइल फोन पर वीरवार को एक नंबर से टैक्स मैसेज आया। इसमें पहले 50 रुपये और फिर 44,950 रुपये उनके खाते में जमा करना लिखा गया था।

सतनाम ने बताया कि मैसेज आने के बाद एक अनजान मोबाइल नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को चिकित्सक बताया। कहा कि मुझे किसी से रुपये लेने थे, जो मैं आपके पास भिजवा रहा हूं। आप मेरे पास भेज देना। संदेश पर विश्वास करके सतनाम ने 30,000 रुपये आरोपी के फोन नंबर पर गूगल पे कर दिए। इसके बाद आरोपी का फोन दोबारा आया तो वह बोला कि 15,000 रुपये और भेज दो।

उस समय सतनाम के खाते में 15,000 रुपये नहीं थे। इसलिए उसने अपने दोस्त पारस के खाते से आरोपी के खाते में 13,000 रुपये भेज दिए। इसके बाद सतनाम के मोबाइल पर एक टैक्स मैसेज आया। इसमें उसके खाते में 50,000 रुपये जमा दिखाए गए। सतनाम ने मैसेज समेत सारी बात अपने दोस्त पारस को बताई। पारस ने कहा कि धोखाधड़ी भी हो सकती है।

इस शंका की पुष्टि कराने के बाद सतनाम ने साइबर अपराध नियंत्रण के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]
Sirsa News: चिकित्सक बता युवक से 43,000 रुपये ठगे

Sirsa News: पंचायत समितियों का वार्षिक बजट स्वीकृत Latest Haryana News

Sirsa News: पंचायत समितियों का वार्षिक बजट स्वीकृत Latest Haryana News

Jind News: सावित्रीबाई फुले ने सामाजिक सुधार आंदोलन में दिया अहम योगदान  haryanacircle.com

Jind News: सावित्रीबाई फुले ने सामाजिक सुधार आंदोलन में दिया अहम योगदान haryanacircle.com