in

Sirsa News: घर में घुसकर बहन और भांजे को पीटने का आरोप, 2 नामजद Latest Haryana News

Sirsa News: घर में घुसकर बहन और भांजे को पीटने का आरोप, 2 नामजद Latest Haryana News


संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा

Updated Sun, 06 Oct 2024 03:58 AM IST


Trending Videos



माई सिटी रिपोर्टर

Trending Videos

सिरसा। सेक्टर 20 के पास गणेश विहार में घर में घुसकर दो युवकों ने अपनी बहन और भांजे से मारपीट की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में पून्यजीत सरदाना ने आरोप लगाया कि 10 सितंबर की शाम 7 बजे वह घर पर था। तभी मनासा निवासी उसके मामा राजेश और राजीव आए। घर में घुसते ही वे उनके साथ झगड़ा और तोड़फोड़ करने लगे। इस दौरान उनके साथ एक अन्य पुरुष और महिला भी थी। इनके पास नुकीले हथियार थे। जब वह उनको रोकने लगा तो आरोपियों ने उस पर शीशे से शीशे से प्रहार किया। जिसमें वह घायल हो गया।

किसी तरह उसकी माता ने बीच-बचाव कर उसे छुड़वाया तो वे उससे भी झगड़ा करने लगे। इस पर उसके पिता ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचित किया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि दो दिन पहले भी आरोपियों ने उसे व उसकी मां के साथ मोबाइल फोन पर गाली-गलौज की थी। पुलिस ने दो नामजद व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Sirsa News: घर में घुसकर बहन और भांजे को पीटने का आरोप, 2 नामजद

Hisar News: श्रीराम बरात में झांकियां व सिंदूरी हनुमान का नृत्य देखकर अभिभूत हुए श्रद्धालु  Latest Haryana News

Hisar News: श्रीराम बरात में झांकियां व सिंदूरी हनुमान का नृत्य देखकर अभिभूत हुए श्रद्धालु Latest Haryana News

Sirsa News: महिला ने फंदा लगाकर दी जान, पति पर केस दर्ज Latest Haryana News

Sirsa News: महिला ने फंदा लगाकर दी जान, पति पर केस दर्ज Latest Haryana News