[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
ओढां। गांव चकजालू निवासी एक व्यक्ति को घर बैठे मोबाइल पर ऑनलाइन कार्य कर अच्छा पैसा कमाने का झांसा देकर अज्ञात ठगों ने हजारों की ठगी कर ली। शिकायत के आधार पर ओढां पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में रामदेव निवासी गांव चकजालू ने बताया कि 8 फरवरी को वह गांव ओढां में आया हुआ था। इस दौरान उसके पास अज्ञात नंबर से फोन कॉल आई। आगे से एक महिला ने कहा कि वह मुंबई से बोल रही है। उनकी कंपनी बड़े-बड़े होटलों को ऑनलाइन रेटिंग देने का कार्य करती है। आप हमारा ग्रुप ज्वाइन कर घर बैठे मोबाइल से ही कार्य कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। रामदेव के मुताबिक इसके बाद उसके व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजकर उससे टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करवाया गया। ज्वाइन करते ही उक्त लोगों ने बोनस के रूप में 200 रुपये उसके खाते में भेज दिए।
रामदेव को कहा गया कि 9 फरवरी से आपका कार्य शुरू हो जाएगा। इसके बाद ग्रुप में उसे 5 टास्क भेजे। जब उसने 5 टास्क पूरे किए तो उन्होंने कहा कि आपको 6वें टास्क में एक हजार रुपये उन्हें यूपीआई के माध्यम से भेजने होंगे, फिर वे 1500 रुपये बोनस सहित वापस उनके पास भेज देंगे। उक्त लोगों ने उसे अपने झांसे में लेकर पैसों का लालच देते हुए यूपीआई के माध्यम से विभिन्न खातों में कुल 40,960 रुपये डलवा लिए। इसी बीच उन्होंने 2 बार में 6100 रुपये उसके खाते में वापस भी डाले।
रामदेव ने बताया कि फिर उसे कहा गया कि अगर वह 29960 रुपये अपने खाते में डलवाना चाहते है, तो इसके लिए उन्हें 78450 रुपये का विड्राल ऑर्डर लेना पड़ेगा। अगर वे ये पैसे उन्हें भेजते हैं, तो करीब डेढ़ लाख रुपये की पूरी राशि उनके खाते में डाल दी जाएगी। रामदेव ने बताया कि उसके बाद उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हुआ है। इसके बाद उसने 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई। ओढां थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Sirsa News: घर बैठे ऑनलाइन काम कर पैसा कमाने का झांसा देकर व्यक्ति से 29960 रुपये ठगे