{“_id”:”678945af24458f24a50675b7″,”slug”:”he-used-to-supply-medical-drugs-from-home-used-to-take-payment-online-cia-caught-him-sirsa-news-c-128-1-svns1027-131614-2025-01-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: घर पर बैठकर सप्लाई करता था मेडिकल नशा, ऑनलाइन ही लेता था पेमेंट, सीआईए ने दबोचा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घर में नशीली दवाओं की गिनती करती पुलिस व ड्रग्स विभाग की टीम। स्रोत : पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। सीआईए व ड्रग्स विभाग की टीम ने संयुक्त रूप ने कांडा कॉलोनी में एक व्यक्ति के घर से नशे के रूप में इस्तेमाल होने वालीं भारी मात्रा में गोलियां बरामद की है। टीम की कार्रवाई के दौरान खुलासा हुआ है कि आरोपी प्रदीप घर पर बैठकर ही मेडिकल नशा सप्लाई करता था। उसका पूरा सिस्टम ऑनलाइन था। वह पेमेंट भी ऑनलाइन लेता था। अभी पुलिस इस मामले में पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।
पुलिस की टीम कांडा कॉलोनी में जब घर में दवाओं की जांच कर रही थी, उस दौरान आरोपी की पत्नी अपने पति को छोड़ने की गुहार लगाती रही। उसने पुलिस से कहा कि उसके पति से गलती हो गई, उसे माफी दे दो। टीम के अधिकारियों ने कहा कि युवा नशे से बर्बाद हो रहे हैं। ऐसा काम करने से पहले सोचना चाहिए था। अब सजा मिलेगी।
वहीं, टीम के कार्रवाई के दौरान सामने आया कि प्रदीप कुमार कुछ साल पहले मल्लेकां में मेडिकल स्टोर चलाता था। यहां भी वह प्रतिबंधित दवा बेचता था। इसके चलते ड्रग्स विभाग ने मेडिकल स्टोर पर दबिश देकर सील कर दिया था। उक्त मामले में आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। इसके बाद भी प्रदीप कुमार प्रतिबंधित दवाइयां बेचने के धंधे में लगा हुआ था।
डीएसपी विकास कृष्ण ने बताया कि टीम ने सूचना के आधार पर घर पर दबिश तो सोफे के पास बॉक्स दिखाई दिए। जांच की तो उसमें गोलियां की संख्या सूचना के आधार पर कम थी। इसके बाद सूचना देने वाले से संपर्क किया तो उसने बताया कि घर के दूसरे कोने में स्टॉक रखा हुआ है। इसके बाद दूसरे तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में नशे की दवाइयां बरामद हुईं है। इसके बाद घर के हर कोने को खंगाला गया।
एजेंसी के बिना नहीं मिलतीं इतनी बड़ी मात्रा में गोलियां
दवा एजेंसियां ही बड़े स्तर पर दवाइयां मंगवा सकती हंै, जिसका उन्हें रिकॉर्ड रखना होता है। आरोपी अब किन मेडिकल एजेंसी वालों के साथ संपर्क में था, उसको तलाशने में पुलिस की साइबर सेल टीम जुटी हुई है। सीआईए सिरसा की टीम आरोपी को रिमांड पर लेकर उसके नेटवर्क को खंगालेगी।
आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा। वह किस प्रकार सप्लाई करता था, कहां से मंगवाता था, उसके साथ कौन-कौन जुड़े हैं, पूरी चेन को खंगाला जाएगा। इस नेटवर्क से जुड़े सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी को नहीं बख्शा जाएगा। -विकास कृष्ण, डीएसपी, सिरसा।
[ad_2]
Sirsa News: घर पर बैठकर सप्लाई करता था मेडिकल नशा, ऑनलाइन ही लेता था पेमेंट, सीआईए ने दबोचा