[ad_1]
सिरसा के गांव खैरेकां के पास से गुजर रही घग्गर मे आया पानी।
सिरसा। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश के चलते जिले में घग्गर नदी में पानी का बहाव लगातार बढ़ रहा है। इस समय ओटू हेड पर पानी का जलस्तर 12.95 फीट पानी है। वहीं यहां पर लेवल 648.95 चल रहा है। वहीं ओटू हेड से निकलने वाली सभी 10 नहरों में पानी छोड़ दिया गया है, जिससे किसानों को फायदा होगा।
दूसरी तरफ सिंचाई विभाग पूरी तरह से घग्गर नदी पर नजर रखे हुए है। विभाग के अनुसार, अगले 5 से 7 दिनों तक नहरों में पानी डाला जाएगा, जिसका सीधा फायदा किसानों को होगा। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते घग्गर नदी में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। गुहला चीका से 25,842 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जो अब सिरसा पहुंचने लगा है।
सिरसा से सरदूलगढ़ होते यह पानी सिरसा में प्रवेश कर रहा है। शुक्रवार शाम तक ओटू हेड में 12.95 फीट पानी का आ चुका था। वहीं पानी का लेवल भी 498.95 दर्ज किया गया है। ओटू वीयर हेड की क्षमता 1 हजार लेवल की है, लेकिन सिंचाई विभाग ने 498.95 के आगे पानी का बहाव अधिक होने पर यहां से निकलने वाली 10 नहरों में पानी छोड़ना आरंभ कर दिया है। इन नहरों की क्षमता 3500 क्यूसेक है और इस समय इनमें 3400 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
सिंचाई विभाग के अनुसार, सरदूलगढ़ में 33 हजार क्यूसेक पानी था, वहां से पानी निरंतर ओटू वीयर हेड पर आ रहा है। दो दिन पहले यहां पर 11 हजार क्यूसेक पानी का बहाव था। वहीं घग्गर के दो गेट खोलने की बात को सिंचाई विभाग ने मात्र अफवाह बताया है।
-विभाग के प्रबंध पुख्ता
सिंचाई विभाग के अनुसार, अभी क्षेत्र में बाढ़ की कोई आशंका नहीं है। जो पानी आ रहा है, किसानों के लिए उसे नहरों से निकाला जा रहा है। घग्गर नदी के किनारे 49 गांव हैं और पिछले साल 4 स्थानों पर लीकेज के कारण बाढ़ आई थी। अब इन सभी गांवों में मिट्टी के कट्टे उपलब्ध करवा दिए गए हैं और ग्राम पंचायतों को भी इस बारे में सचेत कर दिया गया है।
कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि ओटू हेड से पानी निकालने के लिए दो द्वार खोल दिए गए हैं, जिससे बाढ़ की आशंका है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। ओटू वीयर पर जो पानी आया है, उसका स्टोरेज हो रहा है और बाकी पानी को नहरों के माध्यम से निकाला जा रहा है। पीछे अब पानी कम हो गया है और यहां पर स्थिति ठीक है।
-अजीत हुड्डा, कार्यकारी अभियंता, सिंचाई विभाग घग्गर शाखा।
[ad_2]
Sirsa News: घग्गर नदी में निरंतर छोड़ा जा रहा पानी, बढ़ रहा जलस्तर