{“_id”:”675ad83117be79f624021f14″,”slug”:”tilokewalas-depot-holder-reached-the-deputy-commissioners-office-with-the-villagers-demanding-action-against-the-sarpanch-sirsa-news-c-128-1-svns1027-129898-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: ग्रामीणों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचा तिलोकेवाला का डिपो होल्डर, सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सिरसा। डिपो होल्डर के साथ आए हुए गांव तिलोकेवाला के ग्रामीण। संवाद।
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। गांव तिलोकेवाला डिपो होल्डर द्वारा राशन न देने और उपभोक्ताओं को गालियां निकालने के मामले में बुधवार को नया मोड़ आ गया है। बुधवार को डिपो होल्डर सतनाम सिंह करीब 20 ग्रामीणों के साथ लघु सचिवालय पहुंचा। ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर सतनाम सिंह के पास ही डिपो रखने की मांग की। ग्रामीणों ने सरपंच पर डिपो होल्डर से चुनावी रंजिश रखने के आरोप जड़े। उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन देकर सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।
ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव में डिपो होल्डर ने सरपंच को वोट नहीं दिए थे, जिससे वह उनसे रंजिश रखता है और लोगों को डिपो होल्डर के खिलाफ भड़कता है। डिपो होल्डर सतनाम सिंह, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि प्रगट सिंह, भोला सिंह, गुरप्रीत सिंह,जंटा सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि सतनाम सिंह गांव में सही तरीके से राशन बांटता है। बाकायदा गांव के गुरुद्वारा में मुनादी करवाकर सभी को राशन दिया जाता है और उपभोक्ताओं को राशन की पर्ची भी साथ में दी जाती है। उन्होंने मंगलवार को उपायुक्त को मांगपत्र देने के बाद ग्रामीण व सरपंच द्वारा उन पर लगाए गए सभी आरोपों को भी बेबुनियाद बताया है। डिपो होल्डर सतनाम सिंह ने सरपंच पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा उसकी दिव्यांगता का मजाक उड़ाया जाता है, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
:::::::::::::::::::::::::
मजूदरों की गाड़ी भरकर लाया था साथ सरपंच
उन्होंने सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में मनरेगा मजदूरों को मुनादी करवाकर एकत्रित किया जाता है और फिर उन्हें उनके खिलाफ भड़काया जाता है। सभी मजदूरों को सरपंच अपनी गाड़ियों में भरकर सिरसा लेकर आता है और उसके खिलाफ उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर जाता है।
:::::::::::::::::::
यह है मामला
गांव तिलोकेवाला के ग्रामीणों ने मंगलवार को उपायुक्त को मांगपत्र सौंपकर गांव के डिपो होल्डर सतनाम सिंह पर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने और गालियां देने के आरोप लगाए थे। सरपंच से लेकर ग्रामीण महिलाओं ने डिपो होल्डर का लाइसेंस कैंसिल कर किसी अन्य व्यक्ति को देने की मांग की थी।
[ad_2]
Sirsa News: ग्रामीणों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचा तिलोकेवाला का डिपो होल्डर, सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग