in

Sirsa News: गोल्डन क्रिकेट प्रतियोगिता में पम्मेकलां की टीम बनी चैंपियन, फाइनल में लालड़ू मंडी टीम की नौ विकेट दी शिकस्त Latest Haryana News

Sirsa News: गोल्डन क्रिकेट प्रतियोगिता में पम्मेकलां की टीम बनी चैंपियन, फाइनल में लालड़ू मंडी टीम की नौ विकेट दी शिकस्त Latest Haryana News

[ad_1]


गांव जलालआना में विजेता टीम को सम्मानित करते मुख्य अतिथि।   स्रोत : आयोजक

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

ओढां। गांव जलालआना स्थित शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम में चल रही चौथी गोल्डन क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार देर शाम को संपन्न हुई। प्रतियोगिता के फाइनल में पम्मेकलां ने लालड़ू मंडी टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। खिलाड़ी शंटी ढाबां को मैन ऑफ दी सीरीज का खिताब मिला।

प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल मैच तरमाला व पम्मेकलां के बीच हुआ। इसमें पम्मेकलां ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 101 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तरमाला की टीम 66 रन ही बना पाई। पहला सेमीफाइनल पम्मेकलां ने 36 रनों से जीत लिया। दूसरा सेमीफाइनल मैच रामपुर थेहड़ी व लालड़ू मंडी के बीच हुआ। मैच में लालड़ू की टीम ने 66 रन बनाए। जवाब में रामपुर थेहड़ी की टीम 57 रन ही बना पार्ई।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पम्मेकलां व लालड़ू मंडी के मध्य हुआ जोकि काफी रोचक रहा। यह मैच अंतिम ओवर तक गया। दर्शकों ने खूब आनंद उठाते हुए जमकर तालियां बजाईं। मैच में लालड़ू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 65 रन बनाए। पम्मेकलां की टीम ने अंतिम ओवर में यह लक्ष्य हासिल करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की।

#

विजेता टीम को ट्रॉफी और 1 लाख 25 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया। उपविजेता लालड़ू मंडी की टीम को 75 हजार रुपये और तीसरे व चौथे स्थान पर रही तरमाला व रामपुर थेहड़ी की टीमों को 11-11 हजार रुपये का नकद इनाम दिया गया।

मैन ऑफ दी सीरिज का खिताब ढाबां के खिलाड़ी शंटी को मिला। शंटी को 41 हजार रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। पंजाब के कोठेपुन्ना के खिलाड़ी आशु को बेस्ट बल्लेबाज और फूलोखेड़ा के खिलाड़ी कापा को बेस्ट बॉलर का खिताब दिया गया। इन्हें 6100-6100 रुपये का नकद इनाम व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

आयोजक कमेटी के सदस्य सुखजिंद्र सिंह सिंधू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जहां टीमों को इनाम दिए गए तो वहीं मैदान से बाहर बॉल कैच करने पर दर्शकों को सोने की 12 ईयरिंग्स, ब्रांडेड 20 जूते, 20 ईयरबड्स व नकद इनाम देकर सम्मानित भी किया गया।

नशे से दूर रहकर खेलों एवं समाजसेवा में भाग लेने का किया आह्वान

प्रतियोगिता के अंतिम दिन ग्राम सरपंच अंग्रेज सिंह ने मुख्य रूप से शिरकत की। इस दौरान आसपास के गांवों के सरपंच व अनेक गणमान्य लोग भी पहुंचे। ग्राम सरपंच ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए नशे से दूर रहकर खेलों एवं समाजसेवा में भाग लेने का संदेश दिया। प्रतियोगिता में एनआरआई ताजविन्द्र सिंह व खुशी सिंह ऑस्ट्रेलिया तथा हरमन सिंह, हरजोत सिंह व जग्गा सिंह कनाडा का सराहनीय सहयोग रहा।

फुटवाल में भावदीन की टीम प्रथम

फुटबाल प्रतियोगिता में भावदीन की टीम प्रथम, बंगीकलां की टीम द्वितीय, रघुवाना की टीम तृतीय व मिढूखेड़ा की टीम चौथे स्थान पर रही।

[ad_2]
Sirsa News: गोल्डन क्रिकेट प्रतियोगिता में पम्मेकलां की टीम बनी चैंपियन, फाइनल में लालड़ू मंडी टीम की नौ विकेट दी शिकस्त

किसान पांच फरवरी तक फसलों में सिंचाई न करें : कृषि विभाग  Haryana Circle News

किसान पांच फरवरी तक फसलों में सिंचाई न करें : कृषि विभाग Haryana Circle News

Fatehabad News: कैंसर के मरीजों की बढ़ रही तदाद, जिले के सरकारी न निजी अस्पतालों में उपचार  Haryana Circle News

Fatehabad News: कैंसर के मरीजों की बढ़ रही तदाद, जिले के सरकारी न निजी अस्पतालों में उपचार Haryana Circle News