in

Sirsa News: गोगामेड़ी पशु मेले में ऊंट का नृत्य बना आकर्षण का केंद्र Latest Haryana News

Sirsa News: गोगामेड़ी पशु मेले में ऊंट का नृत्य बना आकर्षण का केंद्र Latest Haryana News



गोगामेडी प्रतियोगिता में लाई गई साहिवाल नस्ल की गाय।

चोपटा। हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान के गोगामेड़ी मेला में शुक्रवार को पशुपालन विभाग एवं दुग्ध डेरी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पशुओं की प्रतियोगिता आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब सहित देश के कई राज्यों के पशुपालकों ने भाग लिया। विजेताओं को विभाग की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान ऊंट नृत्य आकर्षण का केंद्र बना रहा। मेले में साहिवाल नस्ल की गाय, मुर्रा भैंस नस्ल और ऊंट सवारी की प्रतियोगिता हुई।

Trending Videos

पशु प्रतियोगिता के यह रहे परिणाम

साहिवाल गाय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विक्रम छानी बड़ी, द्वितीय स्थान हेमंत नोहर और तृतीय स्थान देवेंद्र कनवानी रावतसर की गाय ने प्राप्त किया। मुर्रा भैंस नस्ल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रामधन भिरानी, द्वितीय स्थान राजेंद्र महेरिया खारिया और तृतीय स्थान सुरेंद्र खिचड़ रामगढ़ ने प्राप्त किया। ऊंट सवारी प्रतियोगिता में राजेश जाट रामगढ ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान मेमून मंदरपुरा और तृतीय स्थान हंसराज मोडी सिरसा ने प्राप्त किया l

घोड़ी नस्ल और ऊंट नृत्य प्रतियोगिता हुई

संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग के डॉ. हरीश गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर के निदेशन में पशुपालन विभाग एवं गंगमूल (सरस) डेयरी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गोगामेड़ी में हुई पशुओं की प्रतियोगिता में घोड़ी नस्ल एवं ऊंट नृत्य प्रतियोगिता हुई। जिसमें घोड़ी नस्ल में संजीव कुमार पीरकामडिया प्रथम, मोहनसिंह पन्नीवाली द्वितीय और सुभाष रामपुर तृतीय स्थान पर रहे। ऊंट नृत्य प्रतियोगिता में पहले स्थान पर प्रवीण जसूसर, दूसरे स्थान पर विजेंद्र सीकर और सुलाना झुंझुनू के सुभाष तृतीय स्थान पर रहे l

पशुपालकों को किया सम्मानित

घोड़ी, गाय और भैंस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले पशुपालकों को 11000, 5100 और 2100 रुपये का इनाम दिया गया। ऊंट डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए 21000 रुपये, द्वितीय स्थान के लिए 11000 रुपये और तृतीय 5100 रुपये का इनाम दिया गया। ऊंट की सवारी में प्रथम स्थान पर 8400 रुपये, द्वितीय स्थान पर आने वाले को 4400 रुपये और तृतीय स्थान के लिए 2000 रुपये और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l इसके अलावा पांच-पांच पशुपालकों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण में नगद राशि का वितरण सरस डेयरी हनुमानगढ़ व पशुपालन विभाग द्वारा किया गया l

ये रहे मौजूद

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. हरीश गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में हुई इस प्रतियोगिता में पशुपालकों ने खूब उत्साह दिखाया l निर्णायक मंडल में टांडिया यूनिवर्सिटी श्रीगंगानगर के पशुपालन विभाग के डायरेक्टर सुरेंद्र बुडानिया रहे। इस मौके पर मेला मजिस्ट्रेट पंकज गढ़वाल ने पुरस्कार वितरित करते हुए पशु पालकों को शुभकामनाएं दीl जिला पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा, सरस डेयरी के प्रबंध निदेशक अग्रसेन सहारन, डॉ. जान मोहम्मद ,अभिजीत कूकना,भीमसेन मिश्रा, डॉ. आरके शर्मा, डॉ. विकाश, सोनू सिंह साहिवाल प्रोजेक्ट, डॉ. राजेश खीचड़, डॉ. राजाराम गोदारा डॉ. रामकृष्ण बनिडिया, डॉ. अनिल कुमार घोड़ेला, नरेश सैनी, रमन चाहर आदि पशुपालक मौजूद रहे।


Sirsa News: गोगामेड़ी पशु मेले में ऊंट का नृत्य बना आकर्षण का केंद्र

Mahendragarh-Narnaul News: छात्राओं ने पेंटिंग, स्लोगन व मेहंदी प्रतियोगिता से दिए संदेश  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: छात्राओं ने पेंटिंग, स्लोगन व मेहंदी प्रतियोगिता से दिए संदेश haryanacircle.com

Fatehabad News: नई पीढ़ी को हिंदी से खुद कर रहे दूर, स्कूलों में पढ़ने के लिए साहित्य तक नहीं  Haryana Circle News

Fatehabad News: नई पीढ़ी को हिंदी से खुद कर रहे दूर, स्कूलों में पढ़ने के लिए साहित्य तक नहीं Haryana Circle News