[ad_1]
कालांवाली में धरने के दौरान रोष जताते एफसीआई मजदूर।
कालांवाली। एफसीआई मजदूर विकास यूनियन शाखा कालांवाली के मजदूरों ने डबवाली रोड पर स्थित एफसीआई कार्यालय का गेट बंद कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार व संबंधित विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि नो वर्क नो पे सिस्टम खत्म किया जाए, सिंगल लेबर सिस्टम लागू किया जाए, ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर रेगुलर सिस्टम लागू किया जाए, ईपीएफ की राशि को सीटीएफ में बदला जाए, जिन नो वर्क नो पे श्रमिकों का बोरी का रेट कम है, उन्हें एक समान किया जाए सहित मजदूरों की कई जायज मांगे हैं। मजदूरों प्रधान बलविंद्र सिंह, सचिव सूरज सिंह, कैशियर श्याम लाल, प्रधान गुरसेवक सिंह, प्रधान कुलदीप सिंह, अमरजीत सिंह, सुखविंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह ने बताया कि अपनी जायज मांगों को लेकर एफसीआई मजदूर 4 दिसंबर से लेकर 9 दिसंबर तक लगातार धरने पर हैं और रोजाना दो घंटे काम बंद करके धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
[ad_2]
Sirsa News: गेट बंद कर एफसीआई मजदूरों ने धरना-प्रदर्शन किया