[ad_1]
सिरसा। एंटी नारकोटिक टीम सिरसा ने बेगू रोड पर मिल्क प्लांट के सामने व्हीकल चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से नशे में प्रयोग होने वाली 6000 गोलियां व कैप्सूल बरामद की हैं। पुलिस ने यह गोलियां व कैप्सूल साहूवाला- द्वितीय के रहने वाले विजेंद्र की गाड़ी से बरामद की। पुलिस ने विजेंद्र को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। एएनसी सिरसा प्रभारी पीएसआई राजेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम गश्त के दौरान बेगू रोड पर मिल्क प्लांट के सामने मौजूद थी। इस दौरान सिरसा की ओर से एक गाड़ी आई और नियमित चेकिंग के तहत उसे रोका गया।
रोककर जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो नशे में प्रयोग होने वाली 6000 नशीली गोलियों व कैप्सूलों बरामद हुए। दवाओं के संबंध में गाड़ी चालक विजेंद्र के पास कोई लाइसेंस नहीं मिला।
[ad_2]
Sirsa News: गाड़ी से प्रतिबंधित 6000 गोलियां और कैप्सूल बरामद



