[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
चोपटा। नाथूसरी चोपटा थाना क्षेत्र के गांव हंजीरा में एक सप्ताह में दूसरी बार दिन-दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने ग्रामीण लीलू राम के घर में सेंध लगाते हुए नकदी व जेवरात चोरी कर लिए। नाथूसरी चोपटा थाना में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित लीलूराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। वह ताला लगाकर पत्नी के साथ दोपहर 12 बजे से लेकर तीन बजे तक खेत में काम करने के लिए चला गया। इस दौरान चाेरों ने कमरे में लकड़ी की पेटी में लगा ताला तोड़कर सोने की अंगूठी, बालियां, ताबीज, नोज पिन, पाजेब व 13 हजार रुपये चुरा लिए।घर लौटने पर उन्हें चोरी का पता चला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह में गांव में चोरी की दूसरी घटना हुई है। इससे पहले रामजी लाल के घर से चोर संदूक का ताला तोड़कर 40 हजार रुपये व सोने के जेवरात चोर चुराकर ले गए थे। ग्रामीणों का कहना है कि अब खेत में काम का समय है। घर वाले खेत में काम करने चले जाते हैं और चोर पीछे से चोरी कर ले जाते हैं।
[ad_2]
Sirsa News: गांव हंजीरा में एक सप्ताह में चोरी की दूसरी घटना, चोरों ने घर से नकदी व जेवरात किए चोरी