[ad_1]
गांव बनवाला में एक घर में जांच करते पुलिसकर्मी।

ओढां। नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत ओढां पुलिस ने डॉग स्क्वायड के सहयोग से गांव बनवाला में नशा तस्करों के घरों में चेकिंग की। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने गांव बनवाला में कुछ लोगों द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी करने की सूचना मिल रही थी। इसके चलते कुछ घरों में छापेमारी की गई। हालांकि चेकिंग में पुलिस को कुछ नहीं मिला, लेकिन नशा तस्करी से जुड़े लोगों में खलबली मची रही। थाना प्रभारी ने आम लोगों से आह्वान किया कि नशा तस्करी से जुड़े लोगों की सूचना गुप्त रूप से पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की ये कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
[ad_2]
Sirsa News: गांव बनवाला में डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस ने घरों में चलाया जांच अभियान