{“_id”:”67fd54068771746932036942″,”slug”:”fat-extracting-machine-and-130-kg-ghee-stolen-from-dairy-in-village-faggu-sirsa-news-c-128-1-sir1004-136337-2025-04-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: गांव फग्गू में डेयरी से फैट निकालने वाली मशीन व 130 किलो घी चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Mon, 14 Apr 2025 11:59 PM IST
रोड़ी। डेयरी में चोरी करते हुए युवक सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। गांव फग्गू में चोर एक डेयरी से फैट निकालने वाली मशीन, 130 किलो देसी घी व 700 रुपये की नकदी चुराकर ले गए। पुलिस ने दुकान मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव फग्गू निवासी भलविंद्र सिंह ने बताया कि रोड़ी रोड पर दंदीवाल डेयरी के नाम से दुकान है। रविवार रात को चोर उसकी दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और फैट निकालने वाली मशीन,130 किलोग्राम देसी घी व गल्ले से 700 रुपये चोरी कर ले गए। मशीन की कीमत 50 हजार रुपये है।
सोमवार सुबह वह दुकान पर पहुंचा तो उसे दुकान में चोरी की घटना का पता चला। इसके बाद उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। जांच अधिकारी कृष्ण कुमार का कहना है कि अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही वारदात को अंजाम देने वालों की पहचान कर ली जाएगी।
#
[ad_2]
Sirsa News: गांव फग्गू में डेयरी से फैट निकालने वाली मशीन व 130 किलो घी चोरी