{“_id”:”67cf30f27f8e6d02af0c796d”,”slug”:”opium-plants-were-planted-in-a-hut-in-village-takhatmal-accused-arrested-sirsa-news-c-21-hsr1012-582279-2025-03-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: गांव तख्तमल में कुटिया में लगा रखे थे अफीम के पौधे, आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Tue, 11 Mar 2025 12:05 AM IST
पकड़ा गया आरोपी पुलिस टीम के साथ ।
#
कांलावाली (सिरसा)। गांव तख्तमल में कुटिया में अफीम की खेती करने के आरोपी पप्पी बाबा उर्फ गुरतेज सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की कुटिया से 10 किलो 200 ग्राम अफीम के पौधे बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी से अफीम के बीज व अन्य जानकारी हासिल की जाएगी।
Trending Videos
एएसआई बलवान सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ गांव तख्तमल नाके पर मौजूद थे। इस दौरान जानकारी मिली की गुरतेज सिंह उर्फ पप्पी बाबा ने गांव तख्तमल से तारूआना रोड पर बनी अपनी कुटिया में अफीम के पौधे उगा रखे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम कुटिया पर पहुंची। जब कुटिया के अंदर घुसे तो गेहूं के खेत के साथ खाली पड़ी जमीन पर हरे पौधे नजर आए। इन पौधों के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति खड़ा था। जब पुलिस ने पौधों की जांच की तो पौधे अफीम के मिले। पौधों के ऊपर हरे रंग के डोडे व लाल-सफेद रंग के फूल आए हुए थे। पौधों के पास खड़े व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम गुरतेज सिंह उर्फ पप्पी बाबा बताया। पुलिस ने प्लाॅट में लगे 10 किलो 200 ग्राम अफीम के पौधे बरामद कर आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
#
[ad_2]
Sirsa News: गांव तख्तमल में कुटिया में लगा रखे थे अफीम के पौधे, आरोपी गिरफ्तार