{“_id”:”67ae26f1cb01508cab0c237e”,”slug”:”village-jogewala-declared-drug-free-sp-said-social-boycott-of-smugglers-sirsa-news-c-128-1-slko1008-133157-2025-02-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: गांव जोगेवाला नशा मुक्त घोषित, एसपी बोले- तस्करों का करें सामाजिक बहिष्कार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव जोगेवाला में नशा छोड़ने को लेकर शपथ ग्रहण करते ग्रामीण व सरपंच। स्रोत : पुलिस
गांव जोगेवाला में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने गांव के सरपंच को किया सम्मानित
Trending Videos
#
फोटो : 14
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। जिला पुलिस ने डबवाली के गांव जोगवाला नशा मुक्त घोषित कर दिया। गांव जोगेवाला में निजी पैलेस में डबवाली की नशा मुक्ति टीम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डबवाली के पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने गांव के सरपंच को सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने कहा कि हमारी संस्कृति रही है कि हम अपने माता-पिता की आंखों में आंसू नहीं देख सकते। हमें उनकी भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए। जीवन में कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे माता-पिता के दिल को ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा कि भगवान ने मां- बाप को बच्चों का सबसे बड़ा शुभचिंतक बनाया है। जो व्यक्ति अपने माता-पिता की भावनाओं का ख्याल रखते हैं उनकी इज्जत करते हैं, नशे से दूर हैं, अपनी मेहनत के बल पर अपना लक्ष्य हासिल करते हैं सही मायने में वे सराहना के लायक हैं।
उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिला होने के कारण डबवाली जिला नशे के मानचित्र पर रेड जोन एरिया में है। पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में पुलिस नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने के लिए उनकी धरपकड़ कर रही है। नशे के कारोबार में संलिप्त अपराधी की संपत्ति को जब्त करने का भी प्रावधान है।
उन्होंने ग्रामीण व्यक्तियों से आह्वान किया कि नशा तस्करों का सामाजिक बहिष्कार किया जाए। यदि कहीं कोई व्यक्ति नशा बेचता हुआ पाया जाता है तो इसकी सूचना तुरंत गांव के सरपंच, नंबरदार, चौकीदार, ग्राम प्रहरी को दी जाए। इसके साथ पुलिस के टोल फ्री नं पर भी सूचना दी जा सकती है।
इस अवसर पर नशा छोड़ने वाले युवाओं ने मंच से अपने नशा छोड़ने के अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर एएसपी मयंक मुदगिल, उप पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार, शहर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार, गांव जोगेवाला के सरपंच कुलविंद्र सिंह, गांव पाना के सरपंच गुरप्रीत सिंह, हेबूआना के सरपंच जगदीप सिंह, फूल्लों के सरपंच कुलदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।
[ad_2]
Sirsa News: गांव जोगेवाला नशा मुक्त घोषित, एसपी बोले- तस्करों का करें सामाजिक बहिष्कार