in

Sirsa News: गली में कार खड़ी करने के विवाद में घर में घुसकर किया हमला, पिता-पुत्र सहित 5 घायल Latest Haryana News

Sirsa News: गली में कार खड़ी करने के विवाद में घर में घुसकर किया हमला, पिता-पुत्र सहित 5 घायल Latest Haryana News
#

[ad_1]


 टूटे हुए सामान को दिखाती पीड़ित महिला माया देवी। संवाद

रोड़ी। गांव भादड़ा में गली में कार खड़ी करने को लेकर हुई बहस में सोमवार देर रात को दबंगों ने घर में घुस कर एक परिवार पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इसमें पिता और पुत्र सहित पांच लोग घायल हो। इनका सिरसा के निजी अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है। पीड़िता ने हमलावरों पर फायरिंग करने और जातिसूचक शब्द बोलने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

पुलिस को दी गई शिकायत में गांव भादड़ा निवासी माया देवी ने बताया कि दो दिन पहले घर पर तुड़ी की ट्राॅली लेकर उसका भांजा लेकर आया था। इस दौरान परिवार के अन्य लोग भी उसके साथ थे। इस दौरान गांव के प्रहलाद व सांवरलाल ने गली में गाड़ी खड़ी कर दी। गाड़ी को हटाने को लेकर आपस में बहसबाजी हो गई। इसके बाद उन्होंने उसके बेटे विशाल का अपहरण कर मारने की धमकी दी। इसके बाद पंचायत में राजीनामा हो गया।

सोमवार की रात वह, उसका पति संत लाल व बेटा विशाल घर पर सो रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे गांव के प्रहलाद, कुलदीप, सूबाखेड़ा निवासी अवतार सिद्धु, अजय सिद्धु व जगमाल, सांवरलाल, राकेश, हरिराम, हनुमान सिंह गाड़ियों में आए। सभी घर के गेट की दीवार फांदकर अंदर घुस गए और जातिसूचक गालियां देने लगे। इसके बाद पति संत लाल, बेटा विशाल, जेठ दलवीर सिंह, राकेश, जगदीश बाहर आ गए, तो उन्होंने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में सके पति का हाथ टूट गया, बेटे विशाल के सिर में व जगदीश के सीने में, राकेश के चेहरे व दलवीर सिंह के बाजू पर चोटें लगीं। आरोपियों ने घर में हवाई फायरिंग भी की। ऐसे में सभी ने दीवार फांदकर अपनी जान बचाई।

रात की छिपकर बचाई जान, घायलों को सुबह करवाया भर्ती

पीड़िता ने कहा कि आरोपियों ने घर में पानी की टंकियां, मोटरसाइकिल, गेट, खिड़कियां तोड़ दीं। उन्होंने रात छिपकर बताई। मंगलवार सुबह आसपास के लोग घर में एकत्रित हुए तो वे सामने आए। उन्होंने सभी घायलों को सिविल अस्पताल सिरसा में भर्ती करवाया। यहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। रोड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 टूटे हुए सामान को दिखाती पीड़ित महिला माया देवी। संवाद

 टूटे हुए सामान को दिखाती पीड़ित महिला माया देवी। संवाद

[ad_2]
Sirsa News: गली में कार खड़ी करने के विवाद में घर में घुसकर किया हमला, पिता-पुत्र सहित 5 घायल

#
Fatehabad News: भट्टूकलां में फतेहाबाद रोड पर पेयजल लाइन का जोड़ खुला  Haryana Circle News

Fatehabad News: भट्टूकलां में फतेहाबाद रोड पर पेयजल लाइन का जोड़ खुला Haryana Circle News

Rewari News: लघु सचिवालय परिसर के अंदर व बाहर नहीं खड़े होंगे वाहन  Latest Haryana News

Rewari News: लघु सचिवालय परिसर के अंदर व बाहर नहीं खड़े होंगे वाहन Latest Haryana News