[ad_1]
खंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेते खिलाड़ी।
कालांवाली। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में पांच दिवसीय खंड स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत मंगलवार को हो गई। प्रतियोगिता के दौरान हुए खो-खो मुकाबले में आयु वर्ग-17(लड़के) की स्पर्धा में राजकीय उच्च विद्यालय गदराना ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि राजकीय उच्च विद्यालय ख्योवाली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन समाजसेवी राजेश गर्ग असीर वाले ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में खंड ओढां के खेल नोडल अधिकारी गगनदीप डीपीई के नेतृत्व में आयु वर्ग-11, आयु वर्ग-14, आयु वर्ग-17, आयु वर्ग-19 के लड़के-लड़कियों के कई मैच करवाए गए। उन्होंंने बताया कि प्रतियोगिता में खंड ओढां के सभी राजकीय और गैर राजकीय विद्यालय भाग ले रहें हैं। इसमें बैडमिंटन, कबड्डी, फुटबाल, वालीबाल, क्रिकेट, दौड़ बास्केटबाल, एथलेटिक्स की प्रतियोगिता करवाई जा रही है। इस मौके पर रविदास, रोहित मेहता, देवेंद्र फौजी, दमन गोदारा, अमनप्रीत व गुरदेव सिंह खालसा मौजूद रहे।
[ad_2]
Sirsa News: खो-खो मुकाबले में गदराना की टीम ने प्राप्त किया प्रथम स्थान