in

Sirsa News: खेलकूद प्रतियोगिता में जेसीडी मेमोरियल कॉलेज बना ओवरऑल विजेता Latest Haryana News

Sirsa News: खेलकूद प्रतियोगिता में जेसीडी मेमोरियल कॉलेज बना ओवरऑल विजेता Latest Haryana News

[ad_1]


जेसीडी विद्यापीठ में 19वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान विजेता टीम जीत जाहिर क

सिरसा। जेसीडी विद्यापीठ में 19वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। इसमें ओवरऑल विजेता जेसीडी मेमोरियल कॉलेज रहा और रनरअप जेसीडी डेंटल कॉलेज रहा। तीसरे नंबर पर जेसीडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन रहा। इस अवसर पर मुक्केबाज एवं अर्जुन अवॉर्डी राजकुमार सांगवान बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।

Trending Videos

वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जयप्रकाश ने की। मुख्य अतिथि राजकुमार सांगवान ने कहा कि विद्यार्थियों को किसी न किसी खेल में जरूर भाग लेना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि खिलाड़ी राज्य स्तर या राष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य और देश का प्रतिनिधित्व कर सकें। खेल को अपनाते हुए हम युवा वर्ग को नशे से दूर ले जा सकते हैं। हार कर जीतने में ही जीवन की सफलता है। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने तन-मन-अन्न का आपस में गहरा संबंध बताते हुए इस पर जोर देते हुए सात्विक भोजन ग्रहण करने व फास्ट एवं जंक फूड से दूर रहने की नसीहत दी।

इस प्रकार रहे प्रतियोगिता के परिणाम

19वीं वार्षिक एथलेटिक मीट में लड़कों में बेस्ट एथलीट जेसीडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के ऋतिक रहे। लड़कियों में बेस्ट एथलीट जेसीडी मेमोरियल कॉलेज की कर्मपाल कौर रहीं। 1500 मीटर लड़कों की दौड़ में प्रथम व द्वितीय स्थान जेसीडी मेमोरियल कॉलेज के रॉबिन और कारण ने और तृतीय स्थान जेसीडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के मुर्सलीन ने प्राप्त किया। 100 मीटर लड़कों की दौड़ में प्रथम स्थान जेसीडी मेमोरियल कॉलेज की कर्मपाल ने, द्वितीय स्थान जेसीडी मेमोरियल कॉलेज की मनीषा ने और तृतीय स्थान जेसीडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन की रूबल ने प्राप्त किया। इन सभी प्रतियोगिताओं के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया।

[ad_2]
Sirsa News: खेलकूद प्रतियोगिता में जेसीडी मेमोरियल कॉलेज बना ओवरऑल विजेता

Mahendragarh-Narnaul News: शिवालिक ठोस कचरा प्रबंधन लिमिटेड का भ्रमण किया  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: शिवालिक ठोस कचरा प्रबंधन लिमिटेड का भ्रमण किया haryanacircle.com

मोटे मुनाफे का झासा देकर किया जा रहा ठगी का शिकार : एसपी Latest Haryana News

मोटे मुनाफे का झासा देकर किया जा रहा ठगी का शिकार : एसपी Latest Haryana News