{“_id”:”677824c46270ad49d3086304″,”slug”:”a-young-man-returning-home-from-the-farm-was-hit-by-a-car-died-while-being-taken-to-jaipur-sirsa-news-c-128-1-svns1027-130974-2025-01-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: खेत से घर लौट रहे युवक को गाड़ी ने मारी टक्कर, जयपुर ले जाते समय मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Fri, 03 Jan 2025 11:26 PM IST
सिरसा। खेत से पैदल घर लौट रहे एक युवक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हुए युवक की उपचार के दौरान जयपुर ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार जिले के गांव मिठनपुरा निवासी प्रदीप वाहन चलाने का काम करता था। 31 दिसंबर को प्रदीप अपने भाई कालू राम के साथ खेत से पैदल घर लौट रहा था। रास्ते में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने प्रदीप को टक्कर मार दी। टक्कर से प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। कालू ने अपने भाई को राहगीरों की मदद से सिरसा नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वीरवार को जयपुर उपचार के लिए ले जाते हुए रास्ते में प्रदीप की मौत हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना ऐलनाबाद थाना पुलिस को दी। परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Sirsa News: खेत से घर लौट रहे युवक को गाड़ी ने मारी टक्कर, जयपुर ले जाते समय मौत