{“_id”:”679284f6c3b11212f00eeaeb”,”slug”:”block-panchayat-samiti-meeting-postponed-due-to-non-fulfillment-of-quorum-now-to-be-held-on-january-31-sirsa-news-c-128-1-slko1008-131997-2025-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: कोरम पूरा न होने पर ब्लॉक पंचायत समिति की बैठक स्थगित, अब 31 जनवरी को होगी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चोपटा में बैठक में उपस्थित पंचायत समिति सदस्य व बीडीपीओ। संवाद – फोटो : 1
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
चोपटा। नाथूसरी चोपटा पंचायत एवं खंड विकास कार्यालय में होने वाली ब्लॉक समिति सदस्यों की बैठक कोरम पूरा नहीं होने के कारण स्थगित कर दी गई। बैठक में 30 सदस्यों में से मात्र 13 सदस्य उपस्थित हुए। इस कारण बीडीपीओ सार्थक श्रीवास्तव ने बैठक को कोरम के अभाव में स्थगित कर दिया। अब 31 जनवरी के बाद दोबारा पंचायत समिति की बैठक बुलाई जाएगी।
हालांकि, ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल भी बैठक में भाग लेने के लिए बीडीपीओ कार्यालय पहुंचे। बीडीपीओ कार्यालय में निर्धारित ब्लॉक समिति सदस्यों की बैठक के लिए चेयरमैन सूरजभान बुमरा, वाइस चेयरमैन मांगेराम, सोनू रंधावा, पवन नेजिया, मुकेश कुमार, विकास जोगीवाला, पवन, विनोद कुमार, अनीता, सुनीता, विकास पूनिया, रामनिवास सहित सहित कई सदस्य पीडीपी कार्यालय में पहुंचे। बैठक 11:15 बजे शुरू होनी थी, काफी इंतजार के बाद बैठक के लिए सदस्यों का आमंत्रित किया गया। इस दौरान 30 सदस्यों में से मात्र 13 सदस्य ही उपस्थित हुए। इसको देखते हुए बीडीपीओ सार्थक श्रीवास्तव ने कोरम के अभाव में बैठक को स्थगित कर दिया। विधायक भरत सिंह बेनीवाल ने कहा कि आगामी बैठक में आपसी सहमति से कार्य किए जाएंगे।
सभी को साथ लेकर किया जाएगा काम : सूरजभान बुमरा
नाथूसरी चोपटा पंचायत समिति के चेयरमैन सूरजभान बुमरा ने कहा कि पंचायत समिति की बैठक बुलाई गई थी। लेकिन बैठक को स्थगित कर दिया गया है। आगामी बैठक में आपसी सहमति से प्रस्ताव को पारित किए जाएंगे।
वर्जन : नाथूसरी चोपटा पंचायत समिति के सदस्यों की बैठक बुलाई गई थी। बैठक के लिए निश्चित संख्या बल नहीं होने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया है। अब आगे बैठक 31 जनवरी के बाद बुलाई जाएगी। इसकी सूचना सभी सदस्यों को दे दी जाएगी। – सार्थक श्रीवास्तव, बीडीपीओ, नाथूसरी चोपटा।
[ad_2]
Sirsa News: कोरम पूरा न होने पर ब्लॉक पंचायत समिति की बैठक स्थगित, अब 31 जनवरी को होगी