[ad_1]
ऐलनाबद में डोर टू डोर अभियान के तहत ग्रामीणों से मिलते भरत सिंह
सिरसा। जिले की पांचों विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों ने शोरगुल बंद होने के बाद शुक्रवार को शांतिपूर्वक प्रचार किया। हर कोई अपने तरीके से प्रचार के लिए निकाल। किसी ने गांवों में जाकर लोगों से मुलाकात की तो किसी ने घर-घर जाकर हाथ जोड़कर वोट मांगे।
दूसरी तरफ वोट मांगने में सोशल मीडिया भी सहारा बना। प्रत्याशी के अलावा उनके परिजनों ने भी सोशल मीडिया पर अपने तरीके से वोट की अपील की। इनेलो, कांग्रेस, हलोपा, भाजपा और आप के प्रत्याशी पूरी तरह से सक्रिय नजर आए। सिरसा में कांग्रेस और हलोपा के दोनों प्रत्याशी दोपहर 12 बजे तक घरों में लोगों और समर्थकों से मुलाकात करने में व्यस्त रहे। उसके बाद दोपहर ढाई बजे गोपाल कांडा अपने काफिले के साथ प्रचार के लिए निकले। वहीं, दूसरी ओर ऐलनाबाद के भरत सिंह बैनीवाल ने घर-घर जाकर संपर्क किया तो इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला भी गांवों के दौरे पर रहे।
शेरावाली माइनर के पास धरने पर बैठे लोगों ने अभय से मुलाकात की। अभय ने उनके सामने एसई को फोन कर समस्या के समाधान की बात कही। हालांकि पांच गांवों के ग्रामीण धरना देते रहे। डबवाली के सभी प्रत्याशियों ने जनसंपर्क किया। सभी प्रत्याशी गांवों में पहुंचे। वह लोगों से हाथ जोड़कर वोट मांगते देखे गए। शाम ढलने के बाद घरों में बैठकर रणनीति बनाने का दौर शुरू हुआ जो देर रात तक चला। कालांवाली और रानियां में भी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में उतरे।
वीआईपी हुआ आम मतदाता
चुनाव प्रचार का शोर बंद हो गया। रथ, हेलिकॉप्टर और अन्य वाहनों से रैलियां और रोड शो थम चुके हैं। इतना ही नहीं, खुद को खास समझने वाले नेता और सभी प्रत्याशी अब घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं। वीआईपी दिखावे वाले नेता वोट के लिए सभी दूरियां कम कर चुके हैं। आखिरी दौर में नेता लोगों की खरी-खरी सुन भी रहे हैं। सभी रूठों को मानने के प्रयास में पदाधिकारी शुक्रवार रात भी लगे रहे। ताकि प्रत्याशी अपनी जीत के लिए आश्वस्त हो सकें।
[ad_2]
Sirsa News: कोई गांवों में निकला तो किसी ने घर-घर जाकर किया प्रचार