in

Sirsa News: कॉलेज की बस और टेंपो में टक्कर, चालक सहित दो की मौत Latest Haryana News

Sirsa News: कॉलेज की बस और टेंपो में टक्कर, चालक सहित दो की मौत Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा

Updated Wed, 14 Aug 2024 12:23 AM IST


चोपटा में ​भिडंत के बाद क्षतिग्रस्त हालत में बस और टेंपो। संवादचोपटा में ​भिडंत के बाद क्षतिग्र

Trending Videos



संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

चोपटा/सिरसा। नाथुसरी चोपटा के पास चोपटा-भट्टू रोड पर मंगलवार दोपहर छात्राओं को लेकर जा रही कॉलेज की एक बस और टेंपो की टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए। टेंपो चालक को अस्पताल ले जाते ही मृत घोषित कर दिया जबकि नागरिक अस्पताल रेफर किए गए दूसरे घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बस में सवार छात्राओं को कोई चोट नहीं लगी। नाथुसरी चोपटा थाना पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। देर शाम तक टेंपो चालक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

घटनास्थल के पास खेतों में काम कर लोगों ने बताया कि नाथूसरी चोपटा से करीब एक किलोमीटर दूर चोपटा-भट्टू रोड पर महिला महाविद्यालय जमाल की बस और टेंपो से जोरदार भिड़ंत हो गई। धमाका सुनकर वे मौके पर पहुंचे। टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। उसमें सवार दो व्यक्ति गंभीर घायल थे। पुलिस को सूचना देकर घायलों को नाथूसरी चोपटा के सीएचसी में दाखिल करवाया। वहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया और गंभीर घायल सिरसा निवासी सुभाष (35) पुत्र गोपाल को सिरसा के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान सुभाष का भी दम टूट गया। दूसरे मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वह टेंपो का चालक बताया गया है।

महिला महाविद्यालय जमाल की बस में माखोसरानी, नहराना, शक्कर मंदोरी और शाहपुरिया गांवों की छात्राएं सवार थीं। बस इन छात्राओं को घर छोड़ने के लिए जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया। दूसरे मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों में मुनादी करवाई है। – राजाराम, थाना प्रभारी, चोपटा।

[ad_2]
Sirsa News: कॉलेज की बस और टेंपो में टक्कर, चालक सहित दो की मौत

Gurugram News: सड़क पर कचरा फैलाने पर वाले 186 लोगों के चालान काटे  Latest Haryana News

Gurugram News: सड़क पर कचरा फैलाने पर वाले 186 लोगों के चालान काटे Latest Haryana News

Gurugram News: बुजुर्ग की मौत पर राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम देगा मुआवजा  Latest Haryana News

Gurugram News: बुजुर्ग की मौत पर राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम देगा मुआवजा Latest Haryana News