[ad_1]
“_id”:”66e736b6236ce207af05cf24″,”slug”:”protected-animals-being-taken-to-mewat-for-cow-slaughter-in-canter-were-rescued-sirsa-news-c-128-1-shsr1015-125751-2024-09-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: कैंटर में गोकशी के लिए मेवात ले जा रहे संरक्षित पशुओं को छुड़वाया”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Mon, 16 Sep 2024 01:04 AM IST
गांव पन्नीवाला मोटा में कैंटर की तलाशी लेती पुलिस। स्रोत : पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
बडागुढ़ा। गांव पन्नीवाला मोटा में नेशनल हाईवे 9 पर पुलिस ने शनिवार रात को गोवंश से भरे कैंटर को कब्जे में लिया। कैंटर में सात गाय सहित 20 गोवंश को भरा हुआ था। इनको गोकशी के लिए मेवात ले जाया जा रहा था। पुलिस ने गोवंश को गोशाला में भेजते हुए कैंटर सवार दो लोगों गिरफ्तार किया है।
एसआई मदन लाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेशनल हाईवे नंबर 9 पर गांव पन्नीवाला मोटा के पास पुलिस नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। शनिवार रात्रि करीब साढ़े 11 बजे डबवाली की तरफ से आ रहे एक कैंटर को रुकवा कर जब तलाशी ली गई तो उसमें गोवंश को रस्सियों से बांधकर भरा हुआ था। गर्मी के कारण गोवंश की हालत दयनीय थी। कैंटर में आठ बैल, सात गाय व पांच बछड़े थे। पुलिस ने कैंटर में सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वे उक्त गोवंश को गोकशी के लिए मेवात लेकर जा रहे थे। एसआई ने बताया कि पुलिस ने कैंटर सवार कालु राम व सत्यनारायण निवासी सालखर, जिला अलवर (राजस्थान) के खिलाफ पशु क्रूरता तथा गौ संरक्षण एवं गौ संवर्धन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Sirsa News: कैंटर में गोकशी के लिए मेवात ले जा रहे संरक्षित पशुओं को छुड़वाया


