in

Sirsa News: कैंटर ने मारी ट्रैक्टर-ट्राॅली को टक्कर, चालक की मौत Latest Haryana News

Sirsa News: कैंटर ने मारी ट्रैक्टर-ट्राॅली को टक्कर, चालक की मौत Latest Haryana News

[ad_1]


दुर्घटना में हाईवे पर पलटा ट्रैक्टर तथा पास खड़ा क्षतिग्रस्त कैंटर।

ओढां (सिरसा)। राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर शुक्रवार दोपहर गांव ओढां में राधा स्वामी सत्संग घर के निकट एक कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्राॅली को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों वाहनों में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां ट्रैक्टर चालक को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवा यातायात सुचारू करवाया।

Trending Videos

गांव ओढां निवासी बीकर सिंह व उसका साथी भोला सिंह दोनों सिरसा में तूड़ी बेचकर ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर शुक्रवार दोपहर वापस ओढां आ रहे थे। ट्रैक्टर को बीकर सिंह चला रहा था, जबकि भोला सिंह ट्रॉली में बैठा था। रास्ते में ओढां में हाईवे पर राधा स्वामी सत्संग घर के निकट एक कैंटर ने ट्राॅली को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से बीकर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया तो वहीं ट्राॅली में बैठे भोला सिंह को भी चोटें आईं। हादसे में कैंटर में सवार 2 लोगों में से चालक भी घायल हो गया। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां ट्रैक्टर चालक करीब 50 वर्षीय बीकर सिंह को मृत घोषित कर दिया गया।

बिजलीघर के निकट ट्रक और कैंटर टकराए

वहीं, शुक्रवार अलुसबह हाईवे पर ओढां में बिजली बिजली घर के निकट एक कैंटर और ट्रक की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कैंटर चालक बाल-बाल बच गया, लेकिन कैंटर का अग्रिम भाग क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। कैंटर चालक सोनवीर, निवासी आगरा ने बताया कि वह कैंटर में किन्नू भरने के लिए अबोहर जा रहा था। रास्ते में गांव ओढां में बिजली घर के निकट हाईवे पर एक ट्रक खड़ा था। इस दौरान साइड से आ रही 2 कारों को बचाने के चक्कर में कैंटर खड़े ट्रक से जा टकराया।

[ad_2]
Sirsa News: कैंटर ने मारी ट्रैक्टर-ट्राॅली को टक्कर, चालक की मौत

U.S. plane missing with 10 on board, search operation underway  Today World News

U.S. plane missing with 10 on board, search operation underway Today World News

VIDEO : फतेहाबाद के टोहाना में कचरा निस्तारण की लेकर जिला स्तर पर अभियान की शुरुआत  Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद के टोहाना में कचरा निस्तारण की लेकर जिला स्तर पर अभियान की शुरुआत Haryana Circle News