कुम्हार धर्मशाला में प्रेसवार्ता करते कुम्हार सभा के सदस्य। स्रोत: आयोजक
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। कुम्हार समाज की ओर से रविवार को कुम्हार धर्मशाला कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे समाज के लोगों ने राजनीतिक हिस्सेदारी पर विस्तार से चर्चा की। उपस्थितजनों ने विधानसभा चुनाव में कुम्हार समाज के लिए टिकट मांगा।
जिला कुम्हार सभा की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दक्ष प्रजापति महाराज की प्रतिमा के अनावरण और नवनिर्मित छह एसी कमरों के खंड के उद्घाटन से हुई। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन अशोक वर्मा, मुख्यातिथि ताराचंद करडवाल केलनिया, प्रमुख समाजसेवी विनोद सोखल, समाजसेवी राम सिंह निरानियां ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के प्रधान रामानंद निरानियां ने की। उन्होंने कहा कि सिरसा लोकसभा के अंतर्गत नौ विधानसभा हलका में कुम्हार समाज के करीबन 125000 वोट हैं। रानियां विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 28000 वोट होने के बावजूद आज तक किसी भी राष्ट्रीय पार्टी ने समाज को टिकट नहीं दिया। मौजूदा विधानसभा चुनाव में जो भी राष्ट्रीय पार्टी कुम्हार समाज को टिकट देगी, समाज उस पार्टी का पूर्ण समर्थन करेगा। सम्मेलन में कांग्रेसी नेता प्रो. रामचंद्र लिम्बा, विशाल वर्मा, दलीप छापोला, आजाद केलनिया, इनेलो के कुम्भा राम सिंहमार, मलिक साहब डाल, आप से कृष्ण वर्मा, भाजपा के गगनदीप, कौशल्या देवी पार्षद, नत्थू राम बरावड़ सहित पूर्व प्रधान दलीप वर्मा, उप प्रधान हरदयाल बेरी, सचिव मदन वर्मा, कोषाध्यक्ष पृथ्वी मलेठिया आदि उपस्थित रहे।
Sirsa News: कुम्हार समाज लामबंद, राजनीति में मांगी भागीदारी