in

Sirsa News: कुम्हार-प्रजापति समाज ने भाजपा से मांगी उम्मीदवारी Latest Haryana News

Sirsa News: कुम्हार-प्रजापति समाज ने भाजपा से मांगी उम्मीदवारी Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। कुम्हार-प्रजापति समाज ने राजनीतिक दलों से समानता के आधार पर राजनीतिक हिस्सेदारी मांगी है। प्रजापति समाज के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट धीरज महारुद्रा ने रविवार को कुम्हार धर्मशाला में पत्रकारों से कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने कुम्हार-प्रजापति और पिछड़ा वर्ग समाज की अनदेखी की है। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रानियां में कंबोज बिरादरी को टिकट दिया है। इसलिए डबवाली क्षेत्र से कुम्हार-प्रजापति समाज को उम्मीदवारी दी जाए।

उन्होंने बताया कि कुम्हार-प्रजापति समाज के डबवाली में करीब 22,000 मतदाता हैं, जबकि रानियां हलके में करीब 28,000 वोटर हैं। अगर कंबोज और कुम्हार समाज को मिला दिया जाए तो इन दोनों सीटों पर इस समाज की बहुलता है। इस आधार पर ये दोनों सीटें भाजपा जीत सकती है। उन्हें बिश्नोई, जट सिख, कंबोज सहित अनेक समाज के लोगों का समर्थन प्राप्त है।

एडवोकेट धीरज ने बताया कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र में कुम्हार-प्रजापति समाज के दो लाख से अधिक मतदाता हैं। ऐसे में प्रजापति समाज ने भाजपा समेत सभी राजनीतिक दलों से राजनीति में समानता के आधार पर उनके समाज को भागीदारी देने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस या अन्य दल समाज को टिकट देते हैं तो यह स्वागत है। वह पूरा सहयोग करेंगे, लेकिन उनकी विचारधारा भाजपा से जुड़ी है। इसलिए उनकी प्राथमिकता भाजपा है। उन्होंने कहा कि राजनीति किसी की बपौती नहीं है। संविधान ने सभी को बराबरी का अधिकार दिया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यकर्ता होने के नाते राष्ट्र सेवा ही उनका परम धरम है। भाजपा के प्रति उनकी अटूट निष्ठा है।

[ad_2]
Sirsa News: कुम्हार-प्रजापति समाज ने भाजपा से मांगी उम्मीदवारी

Mahendragarh-Narnaul News: सहायक पीठासीन अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: सहायक पीठासीन अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण haryanacircle.com

Rewari News: नहर में पानी आना बंद, आज से शुरू होगी राशनिंग  Latest Haryana News

Rewari News: नहर में पानी आना बंद, आज से शुरू होगी राशनिंग Latest Haryana News