{“_id”:”67a3a5a8e8b1392b110460ef”,”slug”:”farmers-learned-the-tricks-of-gardening-came-face-to-face-with-the-latest-technologies-sirsa-news-c-128-1-slko1008-132701-2025-02-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: किसानों ने सीखे बागवानी के गुर, नवीनतम तकनीकों से हुए रूबरू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फल एक्सपो में किसानों की स्टाल पर जानकारी लेते हुए हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। फल उत्कृष्टता केंद्र, मांगेआना में आयोजित दो दिवसीय फल एक्सपो 2025 के दूसरे दिन बुधवार को किसानों को बागवानी के गुर और नवीनतम तकनीकों से रूबरू करवाया गया। इस दौरान नींबू वर्गीय, अनार, अमरूद, खजूर, जैतून, आडू, नाशपाति की आधुनिक उत्पादन तकनीक, विभिन्न फसलों में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की तकनीक, गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के साथ-साथ फसलों की उत्पादकता बढ़ाने की तकनीक, कृषक समुदाय की आय में वृद्धि करने आदि के बारे जागरूक किया गया।
मेले के दूसरे दिन 954 किसानों ने पंजीकरण करवाते हुए प्रदर्शन प्लांट और स्टाॅल का अवलोकन करते हुए बागवानी से जुड़ी जानकारी ली। समारोह के दौरान जिला सिरसा, फतेहाबाद और हिसार के प्रगतिशील किसानों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस अवसर पर हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की।
शर्मा ने केंद्र पर संचालित उच्च हरित गृह का निरीक्षण किया और वहां उत्पादित हाइब्रिड सब्जियों की पौध को किसानों के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि यह प्रयास किसानों की आय को दोगुना करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी किसानों से आह्वान किया कि वे नवीन तकनीकों को अपनाकर बागवानी को अधिक उत्पादक और लाभकारी बनाएं।
यह एक्सपो इस बात का प्रमाण है कि अगर हम वैज्ञानिक तकनीकों और आधुनिक विधियों को अपनाएं, तो हम न केवल अपनी पैदावार को बढ़ा सकते हैं, बल्कि अपनी आमदनी को भी कई गुना बढ़ा सकते हैं। तकनीकी सत्र के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों और प्रगतिशील किसानों ने महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। इस अवसर पर उद्यान अधीक्षक डॉ. सत्यबीर शर्मा, विशेषज्ञ डॉ. रमेश कुमार, उद्यान अधीक्षक डॉ. शिवानी, विशेषज्ञ डॉ. रिंकू ने किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी दी।
[ad_2]
Sirsa News: किसानों ने सीखे बागवानी के गुर, नवीनतम तकनीकों से हुए रूबरू