[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Wed, 04 Sep 2024 01:11 AM IST
सिरसा। एलडीएम कार्यालय के बाहर दरी बिछाकार धरने पर बैठे किसान। संवादसिरसा। एलडीएम कार्यालय के ब
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जमा करवाया गया प्रीमियम किसानों के खातों में भेजा जा रहा है। इसके विरोध में किसानों ने मंगलवार को एलडीएम कार्यालय का घेराव किया। किसानों ने नारेबाजी करते हुए सरकार से प्रीमियम के जगह फसल का बीमा क्लेम मांगा है।
मंगलवार सुबह जाट धर्मशाला में बीकेई के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख की अध्यक्षता में किसानों की बैठक हुई। औलख ने कहा कि हर साल की तरह 31 जुलाई 2023 को खरीफ फसल का बीमा प्रीमियम किसानों के खातों से काट लिया गया था। खेतों में गुलाबी सुंडी के प्रकोप से नरमे की फसल बर्बाद हो गई। ऐसे में कंपनी, बैंकों व कृषि विभाग ने देखा कि इस साल भी किसान को बीमा क्लेम देना पड़ेगा। ऐसे में एक साजिश के तहत पोर्टल-पोर्टल का खेल खेलते हुए किसानों को बीमा प्रीमियम ही वापस कर रहे हैं।
विभाग ने खराब कटिंग के माध्यम से 93 गांवों में नुकसान बताया
लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि जिले के लगभग सभी गांवों में नरमे में गुलाबी सुंडी का प्रकोप रहा। विभाग ने खराब कटिंग के माध्यम से सिर्फ 93 गांवों में नुकसान बताया। इसमें से सात गांवों का खराबा 32 से लेकर 674 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से दर्शाया गया है। घुक्कांवाली, राजपुरा, नहराना तीन गांवों का बीमा क्लेम अभी लटका हुआ है। औलख ने कहा कि अब किसानों को बीमा प्रीमियम वापस किया जा रहा है। ऐसे में लीड बैंक की मुख्य शाखा का घेराव किया गया है। औलख ने बताया कि खरीफ सीजन 2020 का भी लगभग 65 करोड़ रुपये मुआवजा सरकार की ओर से जारी कर दिया गया है, जोकि ट्रेजरी में पड़ा है। यह अभी तक किसानों के खातों में नहीं डाला गया है।
[ad_2]
Sirsa News: किसानों ने घेरा एलडीएम कार्यालय, मांगा फसल बीमा का क्लेम


