{“_id”:”67b374034e4a72cd71013e2c”,”slug”:”police-present-on-the-spot-after-the-accident-in-kilianwali-sirsa-news-c-128-1-svns1027-133426-2025-02-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: किलियांवाली में ट्रैक्टर-ट्राॅली के नीचे आने से आठ वर्षीय बच्चे की हुई मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
किलियांवाली में हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिस।
सिरसा। जिले के डबवाली क्षेत्र से लगते पंजाब एरिया में आठ वर्षीय बच्चे की ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे आने से मौत हो गई। डबवाली के किलियांवाली क्षेत्र में स्थित धागा फैक्टरी के पास सोमवार को सुबह करीब 10 बजे यह हादसा हुआ। पंजाब पुलिस पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, धागा फैक्टरी के पास आठ वर्षीय बच्चा दीपू उर्फ दीपक आरओ से पानी लेने गया था। इस दौरान जब वह सड़क पार कर रहा था, तभी तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राॅली ने उसे कुचल दिया। चालक ट्रैक्टर इतनी तेज गति से चला रहा था कि बच्चे के शरीर के अवशेष जगह जगह बिखर गए। लोगों ने भागकर ट्रैक्टर-ट्राॅली चालक को रोकने का प्रयास किया। हादसे होने के बाद वह कुछ दूर पर ट्रैक्टर-ट्राॅली छोड़कर भाग गया। लोगों ने परिजनों और पुलिस को सारी घटना की जानकारी दी।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। इससे गांव में मातम छा गया। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम पंजाब के गिद्दड़बाहा के नागरिक अस्पताल करवाया। वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राॅली को अपने कब्जे में ले लिया है और मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पहले भी हुई थी एक बच्चे की मौत
ट्रैक्टर-ट्राॅली चालक की लापरवाही से डबवाली क्षेत्र के एक गांव में 20 दिन पहले भी एक बच्चे के ऊपर से ट्रैक्टर-ट्रॉली गुजर गई थी। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी। इस मामले में भी चालक पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। अहम बात यह है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का कमर्शियल प्रयोग मिट्ठी उठाने व अन्य सामान के लिए होने के कारण इस तरह के हादसे हो रहे हैं। ज्यादातर गांवों के आसपास मिट्ठी उठान में इनका प्रयोग किया जाता है।
[ad_2]
Sirsa News: किलियांवाली में ट्रैक्टर-ट्राॅली के नीचे आने से आठ वर्षीय बच्चे की हुई मौत