[ad_1]
“_id”:”66df5e1b40a4ed56bb07a586″,”slug”:”protested-by-wearing-black-ribbon-sirsa-news-c-128-1-slko1008-125431-2024-09-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: काला रिबन लगाकर जताया विरोध”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Tue, 10 Sep 2024 02:14 AM IST
सिरसा स्थित बिजली बोर्ड दफ्तर में जिला कार्यकारिणी की बैठक करते सदस्य।
सिरसा। पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति की जिला कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को बरनाला रोड स्थित बिजली बोर्ड परिसर के सभागार में हुई।इसमें रोहतक में आहूत ओपीएस तिरंगा मार्च को रद्द करने की निंदा कर विरोध स्वरूप काला रिबन लगाया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रधान राजकुमार और उनकी कार्यकारिणी सदस्यों समेत सभी पदाधिकारियों ने सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। उन्होंने बताया कि इसके लिए गठित संघर्ष समिति ने आठ सितंबर को रोहतक में ओपीएस तिरंगा मार्च प्रस्तावित किया लेकिन रोहतक जिला प्रशासन ने इसकी पूर्व अनुमति रद्द कर दी। वक्ताओं ने रोहतक जिला प्रशासन के इस निर्णय की कड़ी निंदा कर इसे राजनीतिक दबाव में लिया गया फैसला बताया।
वक्ताओं ने कहा कि आचार संहिता और कानून व्यवस्था की आड़ में रोहतक जिला प्रशासन का यह फैसला असांविधानिक है। इससे प्रदेश के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। इसलिए राज्य समिति ने रोहतक जिला प्रशासन के फैसले को न्यायालय में चुनौती देने और 12 सितंबर तक काला रिबन लगाकर विरोध जताने का निर्णय लिया है। जिला कार्यकारिणी ने इस फैसले का समर्थन किया। संपूर्ण कार्यकारिणी ने इन चार कार्यदिवस में काला रिबन लगाकर विरोध जताने और पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष का संकल्प दोहराया।
[ad_2]
Sirsa News: काला रिबन लगाकर जताया विरोध


