in

Sirsa News: कालांवाली में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत Latest Haryana News

[ad_1]

कालांवाली। कालांवाली के हुडा सेक्टर तीन की झाड़ियों में शुक्रवार को शहर के ही एक युवक का शव पड़ा मिला। शहर के वार्ड नंबर एक निवासी विकास वीरवार शाम से ही लापता था। पिछले एक माह में यह कालांवाली और रोड़ी क्षेत्र में छह लोगों की नशे की वजह से मौत हो चुकी है।

Trending Videos

मृतक के परिजनों ने बताया कि विकास गलत संगत में पड़कर नशा करने लगा था। उसकी नशे की लत छुड़वाने के लिए उसे पंजाब के बठिंडा व राजस्थान के संगरिया नशामुक्ति केंद्र में भी छोड़ा गया था। विकास वीरवार शाम को उनकी स्टाॅल से चला गया था। रातभर उसका कोई पता नहीं चल पाया। शुक्रवार सुबह किसी ने सूचना दी कि विकास का शव हुडा सेक्टर तीन की झाड़ियों में पड़ा हुआ है। परिजनों ने बताया कि मृतक विकास कपड़े की रेहड़ी लगाता था। वह चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। उसका करीब 11 माह का एक बेटा भी है।

सेक्टर में उगी झाड़ियां बनी अपराध का अड्डा

कालांवाली निवासी हरिओम, दिलबाग सिंह, अखिलेश जैन, संजय गोयल ने बताया कि हुडा सेक्टर 3 में उगी कंटीली झाड़ियां अपराधियों का अड्डा बनी हुई हैं। शहरवासी अनेक बार सरकार व उपमंडल प्रशासन से कंटीली झाड़ियों को कटवाने को लेकर मांग कर चुके हैं। इसके बावजूद उपमंडल प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा। इन कंटीली झाड़ियों में इससे पहले भी कई शव बरामद हो चुके हैं। रोजाना अनेक युवक यहां पर आकर नशे की खरीद-बिक्री और नशे का सेवन करते हैं। कालांवाली व रोड़ी इलाके में पिछले एक माह में ही 6 युवा नशे का शिकार हो चुके हैं।

पुलिस ने लोगों से की सहयोग की अपील

कालांवाली थाना प्रभारी रामफल ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। आमजन को जागरूक कर नशे की दलदल में फंसे युवाओं का इलाज करवाया जा रहा है लेकिन नशा करने वाले युवकों के मां-बाप सहयोग नहीं कर रहे हैं। वो लोक-लाज व शर्म के चलते अपने बच्चे का इलाज करवाने से परहेज कर रहे हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि कालांवाली क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति नशे की दलदल से बाहर आना चाहता है तो वो 88140-11617 पर संपर्क कर सकता है। पुलिस के द्वारा उस व्यक्ति का मुफ्त इलाज करवाया जाएगा। साथ में नशा बेचने वाले लोगों की भी सूचना दे सकते हैं। उन पर भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

कालांवाली पुलिस लगातार नशा तस्करों की धरपकड़ कर रही है। इसी माह चेकिंग के दौरान अनेक आरोपियों को पकड़ा गया है, साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को नशे की लत से दूर करने के लिए प्रतियोगिताएं भी करवाई जा रही हैं।

राजीव कुमार, डीएसपी, कालांवाली।

[ad_2]
Sirsa News: कालांवाली में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत

ईमानदारी, साहस पुलिसिंग की आधारशिला : डॉ. राव Latest Haryana News

Rohtak News: रेहड़ी-फड़ी वालों को रखने होंगे कूड़ादान Latest Haryana News