[ad_1]
गांव कालांवाली में मेडिकल स्टोर के बाहर उमड़ी भीड़।
कालांवाली। शहर में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत शहरवासियों ने वीरवार रात को एक ओर मेडिकल शॉप को सील करवाया है। पुरानी मंडी के मीना बाजार स्थित कुनाल मेडिकल स्टोर को ड्रग विभाग के डीआई केशव ने प्रतिबंधित दवाएं मिलने पर सील कर दिया। इससे पहले भी नशामुक्त अभियान के तहत शहरवासी शहर में कई मेडिकल स्टोर को सील करवा चुके हैं।
ड्रग विभाग के डीआई केशव ने बताया कि शहर में लगातार मेडिकल स्टोर पर नशा मिलने की शिकायतें मिल रही हैं। विभाग की तरफ से तुरंत ऐसे मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई करके सील किया जा रहा है। शहर या आस-पास कहीं भी कोई मेडिकल स्टोर नशे के रूप में इस्तेमाल होने वाली गोलियां या कैप्सूल बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मेडिकल स्टोर से भी कुछ प्रतिबंधित दवाएं मिली थी, जिसको सील करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।
संयमित जीवन शैली और नियमित कसरत से शरीर को रखा जा सकता है स्वस्थ : डाॅ. रचना अग्रवाल
सिरसा। संयमित जीवन शैली, पौष्टिक संतुलित आहार, नियमित कसरत से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने से विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं और हीमोग्लोबिन में कमी आना उन्हीं में से एक है।
यह विचार राजकीय नेशनल महाविद्यालय में महिला सशक्तीकरण प्रकोष्ठ व एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में पोषण विशेषज्ञ डाॅ. रचना अग्रवाल ने मुख्य वक्ता के तौर पर अपने संबोधन में व्यक्त किए।
उन्होंने एनीमिया से मुक्त रहने के उपाय सुझाते हुए कहा कि बाजरा, रागी, जवार, खजूर, हरी सब्जियां, फल, सूखे मेवे, गुड़, चना, पालक इत्यादि का सेवन कर कुपोषित होने से बचा जा सकता है।
महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डाॅ. हरविंदर सिंह ने बताया कि महिला सशक्तीकरण प्रकोष्ठ प्रभारी डाॅ. मीत व एनएसएस प्रभारी डाॅ. जीत राम शर्मा के संयुक्त संयोजन में आयोजित इस एचबी जांच शिविर एवं पोषण आहार संबंधी व्याख्यान कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. संदीप गोयल ने की। इस दौरान 200 छात्राओं ने अपने एचबी एवं खून की जांच करवाई। इस मौके पर डाॅ. दीप, गगन बजाज, डाॅ. संदीप गोयल आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Sirsa News: कालांवाली में ड्रग विभाग ने मेडिकल स्टोर पर सील किया मारा छापा