{“_id”:”67bcb84973d2c226a202e9d2″,”slug”:”tractor-trolley-crushes-child-in-kalanwali-death-on-the-spot-sirsa-news-c-128-1-sir1002-133807-2025-02-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: कालांवाली में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बच्चे को कुचला, मौके पर मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अपने बेटे के मरने पर विलाप करती मां
कालांवाली। गली मस्जिद वाली में अपने घर के बाहर बैठे एक पांच वर्षीय बच्चे को ट्रैक्टर-ट्राॅली ने कुचल दिया। मृतक की पहचान गैरी उर्फ यश निवासी मंडी कालांवाली के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव और ट्रैक्टर-ट्राॅली को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Trending Videos
मृतक के पिता संजू ने बताया कि वो मेहनत मजदूरी का काम करते हैं। उनका बेटा गैरी अपने घर के बाहर बैठा था। गली में नगर पालिका की ओर से सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके चलते मिट्टी लेकर आए ट्रैक्टर-ट्राॅली ने वापस जाते समय बच्चे को कुचल दिया और सिर बुरी तरह कुचला जाने के कारण गैरी की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के समय गलीवासियों ने शोर मचाया और ट्रैक्टर चालक की तरफ दौड़े, लेकिन चालक ट्रैक्टर-ट्राॅली गली में ही छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि गैरी अपने तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। थाना प्रभारी रामफल ने बताया कि सूचना मिलते की कालांवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राॅली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
#
[ad_2]
Sirsa News: कालांवाली में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बच्चे को कुचला, मौके पर मौत