{“_id”:”6776d3c668b41208560c9d85″,”slug”:”there-was-a-clash-between-the-team-that-came-to-remove-encroachment-in-kalanwali-and-the-traders-staged-a-dharna-sirsa-news-c-128-1-svns1027-130927-2025-01-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: कालांवाली में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम और व्यापारियों में हुई झड़प, दिया धरना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कालांवांली में धरने पर बैठे व्यापारी।
सिरसा। कालांवाली में वीरवार को दुकानदार और नगर पालिका कर्मचारियों के बीच झड़प हो गई। जब नगर पालिका की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए बाजार में पहुंची। नगर पालिका की कार्यप्रणाली से नाराज व्यापारी मार्केट में धरने पर बैठे गए और प्रशासन व नगर पालिका अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। व्यापारियों के धरने पर बैठने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया। एक घंटे तक जाम लगाने के बाद पुलिस ने व्यापारियों को धरने से उठाया और समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
Trending Videos
#
दुकानदार नीटा कुमार, मनोज कुमार, शंटी कुमार आदि ने कहा कि उनकी दुकानों के बाहर बिना अतिक्रमण की जगह पर पड़ा सामान भी उठा लिया। दुकानदारों ने कहा कि एक तो दुकानों पर पहले ही काम नहीं है तो और दूसरा नगरपालिका के कर्मचारी अतिक्रमण हटाने के नाम पर परेशान करते हैं। क्योंकि जैसे ही वाहन चालक अपना वाहन खड़ा करके दुकान में सामान खरीदने के लिए आता है तो पुलिस वाहन सड़क पर खड़ा नहीं होने देती। उसके उपर नगर पालिका के कर्मचारी अतिक्रमण हटाने के नाम पर गुंडागर्दी करते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका के कर्मचारी जहां पर चाय-पानी पीते हैं। उनको छोड़कर दूसरे दुकानदारों का सामान उठाते हैं। यह तरीका पूरी तरह से गलत है। सभी के साथ समान व्यवहार होना चाहिए। इसके अलावा कोई विरोध करता है तो उसके साथ हाथापाई पर उतर आते हैं। व्यापारियों ने मांग की कि नगरपालिका सड़क पर पट्टी लगाए तो वहीं तक व्यापारी अपना सामान रखेंगे।
कालांवाली के थाना प्रभारी रामफल व ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि व्यापारियों को पहले ही समझाया गया था कि वह अतिक्रमण न करें। बाजारों में व्यवस्था बनाने में परेशानी होती है। इसके बाद जब आज कार्रवाई की गई तो व्यापारियों ने नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ हाथापाई कर विरोध जताया है। इस मामले में नगर पालिका के अधिकारियों ने शिकायत दी। शिकायत के आधार पर जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
नगरपालिका के बीआई मनोज सिवाच ने कहा कि नगरपालिका के कर्मचारी अपनी ड्यूटी कर रहे थे। पहली ही दुकानदारों को कहा था कि अगर वह अतिक्रमण करेंगे तो उनका सामान उठाया जाएगा। नगर पालिका अपना कार्य करेगी। दुकानदारों ने उनके एक नहीं सुनी और जब सामान उठाने लगे तो टीम के कर्मचारियों के साथ हाथापाई की है। इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है।
#
[ad_2]
Sirsa News: कालांवाली में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम और व्यापारियों में हुई झड़प, दिया धरना