in

Sirsa News: कालांवाली मंडी के प्रदीप बने जिला आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान Latest Haryana News

Sirsa News: कालांवाली मंडी के प्रदीप बने जिला आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान Latest Haryana News

[ad_1]


रानियां में आढ़ती एसोसिएशन के नवनियुक्त जिला प्रधान प्रदीप जैन को बधाई देते आढ़ती। 

सिरसा। जिला आढ़ती एसोसिएशन के सदस्यों की अहम बैठक शनिवार को रानियां के किसान रेस्ट हाउस में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान सुरेन्द्र मिचनाबादी ने की। बैठक में कालांवाली मंडी के प्रदीप जैन जिला आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान बने।

Trending Videos

बैठक में उनके साथ जिला आढ़ती एसोसिएशन के चेयरमैन रूली चंद गांधी मौजूद रहे। बैठक जिला प्रधान के चुनाव को लेकर चर्चा हुई। जिला की सभी नौ अनाज मंडियों के आढ़ती एसोसिएशन के प्रधानों के अलावा अनेक सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में जिला प्रधान पद पर तीन नामों पर चर्चा हुई। करीब दो घंटे तक चली बैठक में आढ़ती एसोसिएशन के प्रधानों ने कालांवाली आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व प्रधान प्रदीप जैन को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया।

बैठक में जिला प्रधान सुरेन्द्र मिचनाबादी ने कहा कि रानियां में जिला की सभी नौ मंडियों के प्रधान एकत्रित हुए हैं। सभी ने सर्वसम्मति से आगामी कार्यकाल के लिए प्रदीप जैन को जिला प्रधान नियुक्त किया है। चेयरमैन दुलीचंद ने आढ़ती की बैठक समय-समय पर करने तथा उनकी समस्याओं का निदान करने का सुझाव दिया। वहीं, जिला सचिव गुरदीप सिंह कामना ने कहा कि नवनियुक्त प्रधान अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करें। इसके आलवा आढ़ती एसोसिएशन रानियां के पूर्व प्रधान दीपक गाबा ने कहा कि आढ़तियों की अनेक समस्याएं हैं, जिसे हल करने के लिए एक आढ़ती एसोसिएशन की एप बनाने का सुझाव दिया।

इस अवसर पर जैन सभा कालांवाली के प्रधान संदीप जैन, आढ़ती नायब सिंह दंदीवाल, बिन्नी जैन, सुख राम, एसएस जैन सभा रनियां के उपप्रधान नरेश जैन, सुरेन्द्र सिंह, संदीप ऊगु, भूषण झोरड़, गोल्डी झोरड़, नीटा बांसल, मुख्तयार सिंह रानियां, नानक सिंह सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

[ad_2]
Sirsa News: कालांवाली मंडी के प्रदीप बने जिला आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान

Rewari News: गांव चिराहड़ा में हेलिकाॅप्टर से दुल्हन लेकर पहुंचा दूल्हा  Latest Haryana News

Rewari News: गांव चिराहड़ा में हेलिकाॅप्टर से दुल्हन लेकर पहुंचा दूल्हा Latest Haryana News

Hisar News: भाजपा से मेयर के लिए 41 ने दावेदारी जताई, 160 लोग पार्षद की कतार में  Latest Haryana News

Hisar News: भाजपा से मेयर के लिए 41 ने दावेदारी जताई, 160 लोग पार्षद की कतार में Latest Haryana News